UP: अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत और तीन घायल, हादसे के बाद रून्सी गांव में पसरा मातम
छतारी के पंड्रावल-अतरौली रोड पर सोमवार की रात यह हादसा हुआ। हादसे का शिकार हुआ ऑटो अलीगढ़ के अतरौली से छतारी आ रहा था। ऑटो सवार महिला और युवक की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा समेत तीन घायल हो गए।
विस्तार
यूपी के बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र के पंड्रावल-अतरौली रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। हादसे में ऑटो सवार छह साल का बच्चा, 12 वर्षीय बच्चा और एक महिला घायल हो गए। मामले में अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
छतारी क्षेत्र के रून्सी गांव निवासी सोनू ने बताया कि उनके छोटे भाई संजय की पत्नी रेशमा (30) का मायका अलीगढ़ के बहादुरपुर गांव में है। रेशमा अपने मायके गई हुई थी। सोमवार को रेशमा और उनका 12 वर्षीय बेटा यश गांव वापस लौट रहे थे। इसके लिए अलीगढ़ के अतरौली से वह ऑटो में बैठ गए। ऑटो में इंदौर खेड़ा गांव निवासी रामवती और उनका छह साल का बेटा राहुल भी मौजूद था।
ऑटो चालक संदीप निवासी चैंडोरा थाना बरला, अलीगढ़ सभी यात्रियों को ऑटो में बैठाकर शाम करीब सात बजे अलीगढ़ से छतारी के लिए रवाना हुए। जब वह लोग पंड्रावल-अतरौली रोड पर गांव पंड्रावल के पास पहुंचे। तभी अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में सभी लोग घायल हो गए, वहीं राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को दानपुर पीएचसी पहुंचाया।
स्थानीय चौकी प्रभारी ने बताया कि सीएचसी में रेशमा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य सभी लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया। इसमें पीड़ित परिजनों ने घायलों को अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक निजी अस्पताल में ऑटो चालक संदीप की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। रामवती और राहुल को उपचार के बाद मंगलवार को घर भेज दिया गया।
रून्सी गांव में पसरा मातम, पति संजय बेसुध
वहीं घटना के बाद रून्सी गांव में मातम पसरा हुआ है। गमगीन माहौल में मंगलवार दोपहर को रेशमा का अंतिम संस्कार किया। पति संजय बेसुध है और कुछ बात नहीं कर रहा।
मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - प्रखर पाण्डेय, सीओ, डिबाई