{"_id":"5745beef4f1c1bb5156928d4","slug":"police-accused-of-robbery-viral-video-brutally-beating","type":"story","status":"publish","title_hn":"थाने में लूट के आरोपी की बेरहमी से पिटाई का विडियो वायरल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
थाने में लूट के आरोपी की बेरहमी से पिटाई का विडियो वायरल
ब्यूरो/अमर उजाला, बुलंदशहर
Updated Wed, 25 May 2016 09:52 PM IST
मुख्यमंत्री से लेकर डीआईजी तक प्रदेश की पुलिस की छवि सुधारने का दावा भले ही कर रहे होे, लेकिन परिणाम इसके उलट है। इसका नजारा बुधवार को वायरल हुए एक व्हाट्सअप पर दिखा।
जिसमें खुर्जा कोतवाली परिसर में लूट के आरोपी की सीओ-एसएसआई की मौजूदगी में सरेआम फट्टों से पिटाई की जा रही है। हाल ही में सवारान पुलिस चौकी में छेड़छाड़ के आरोपी वृद्ध ने जहर खाकर जान दे दी थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। इस घटना के बाद भी पुलिस प्रशासन सबक नहीं ले रहा।
बता दे कि जंक्शन रोड पर सहकारी समिति कर्मचारी से 10 लाख की लूट के मामले में मंगलवार को एसएसपी ने घटना का खुलासा कर तीन आरोपियों को जेल भेजा था। खुलासे से पूर्व थाने पर उन्हीं में से एक आरोपी की पुलिसकर्मियों द्वारा पूछताछ के दौरान फट्टे से पिटाई का व्हॉट्सअप वीडियो बुधवार को वायरल हो गया।
खास यह है कि इस वीडियो में लूट के आरोपी को सरेआम सीओ-एसएसआई की मौजूदगी में पीटा जा रहा है। वीडियो बनने के बाद कुछ पुलिसकर्मी लूट के आरोपी को लेकर अंदर चले गए। सूत्रों की माने वीडियो लूट की घटना का खुलासा होने से पूर्व सोमवार को बनाया गया था।
वीडियो वॉयरल होने के बाद खुर्जा पुलिस महकमे की खासी आलोचना हुई है जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो कि इससे एक माह पूर्व भी ढ़ाकर निवासी वृद्ध की सवारान पुलिस चौकी में जहर खाने से मौत हो गई थी।
वीडियो वॉयरल होने की उन्हें जानकारी अभी मिली है, लेकिन अभी उन्होने वीडियो देखा नहीं है। वीडियो देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- पंकज पांडेय, एसपी देहात
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।