{"_id":"6914b046d9de96944e088e2a","slug":"on-the-orders-of-ssp-a-fraud-report-was-filed-against-27-people-bulandshahr-news-c-140-1-skd1001-106906-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: एसएसपी के आदेश पर 27 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: एसएसपी के आदेश पर 27 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
ककोड़। धोखे से संपत्ति के कागजों पर हस्ताक्षर कराने के आरोप पर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर 27 नामजद पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
मोहल्ला व्यापारियान निवासी जैतून ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि वह 75 वर्षीय वृद्धा हैं। 11 माह पूर्व कस्बा निवासी वसीम अकरम उन्हें व उनकी पुत्री शमा को अपने पुत्र की अस्पताल में देखभाल करने के लिए कहकर अपने साथ खुर्जा ले गया। वह उन्हें अस्पताल के बजाए अन्य स्थान पर ले गया। वहां यासीन, इकबाल, इमरान, नईम, आबिद, शाहिद,वारिस आदि, पांच अज्ञात युवक गाड़ी से वहां पहुंचे। सभी लोग उन्हें, उनकी पुत्री को अगवा कर दिल्ली ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। वहां आरोपी उन्हें प्रताड़ित करते थे।
पांच नवंबर 2024 को आरोपी उन्हें गाड़ी में बैठाकर खुर्जा ले आए और एक कार्यालय में ले जाकर जबरदस्ती कुछ कागज पर उनका अंगूठा लगवा लिया। इसी प्रकार 10 जनवरी 2025 को भी कुछ कागजों पर अंगूठा लगवाया और वापस दिल्ली लाकर कमरे में बंद कर दिया। मौके मिलने पर उनकी पुत्री किसी तरह वहां से निकल गई।
जानकारी करने पर पता चला कि आरोपियों ने उनकी भूमि को फर्जी तरीके से बेच दिया है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मामले में 27 नामजद समेत पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
मोहल्ला व्यापारियान निवासी जैतून ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि वह 75 वर्षीय वृद्धा हैं। 11 माह पूर्व कस्बा निवासी वसीम अकरम उन्हें व उनकी पुत्री शमा को अपने पुत्र की अस्पताल में देखभाल करने के लिए कहकर अपने साथ खुर्जा ले गया। वह उन्हें अस्पताल के बजाए अन्य स्थान पर ले गया। वहां यासीन, इकबाल, इमरान, नईम, आबिद, शाहिद,वारिस आदि, पांच अज्ञात युवक गाड़ी से वहां पहुंचे। सभी लोग उन्हें, उनकी पुत्री को अगवा कर दिल्ली ले जाकर कमरे में बंद कर दिया। वहां आरोपी उन्हें प्रताड़ित करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच नवंबर 2024 को आरोपी उन्हें गाड़ी में बैठाकर खुर्जा ले आए और एक कार्यालय में ले जाकर जबरदस्ती कुछ कागज पर उनका अंगूठा लगवा लिया। इसी प्रकार 10 जनवरी 2025 को भी कुछ कागजों पर अंगूठा लगवाया और वापस दिल्ली लाकर कमरे में बंद कर दिया। मौके मिलने पर उनकी पुत्री किसी तरह वहां से निकल गई।
जानकारी करने पर पता चला कि आरोपियों ने उनकी भूमि को फर्जी तरीके से बेच दिया है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर मामले में 27 नामजद समेत पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।