{"_id":"692ecd1590670877f50fe4a6","slug":"pathology-lab-accused-of-giving-wrong-report-rbc-reported-ten-times-higher-in-bulandshahr-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"पैथॉलाजी लैब पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप: आरबीसी बताया दस गुना, संचालक ने नहीं मानी गलती, लोगों का हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पैथॉलाजी लैब पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप: आरबीसी बताया दस गुना, संचालक ने नहीं मानी गलती, लोगों का हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 02 Dec 2025 05:09 PM IST
सार
मंदिर मार्ग स्थित पैथॉलाजी लैब पर गलत रिपोर्ट देने के आरोप में लोगो ने हंगामा किया। मरीज किशोर के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी और संचालक पर कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
पैथॉलाजी लैब पर गलत रिपोर्ट देने का आरोप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंदिर मार्ग स्थित पैथॉलाजी लैब पर गलत रिपोर्ट देने के आरोप में लोगो ने हंगामा किया। मरीज किशोर के पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी और संचालक पर कार्रवाई की मांग की। जहाजपुर गांव निवासी और भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि उनके बेटे सनी को तीन दिन से बुखार था तो शनिवार को निजी चिकित्सक से जांच कराई। जहां चकित्सक ने सनी को खून जांच के लिए परामर्श दिया। इसके बाद उन्होंने एक दिसंबर, सोमवार को मंदिर मार्ग स्थित स्वास्तिक डायग्नोस्टिक सेंटर लैब में सनी की जांच कराई।
Trending Videos
जहां रिपोर्ट में रेड ब्लड सेल (आरबीसी) 51.5 दर्शाई गई, जो सामान्य मरीज में 4.5 से 6.5 होती हैं। इसके बाद रिपोर्ट लेकर पीड़ित अरविंद चिकित्सक के पास पहुंचे, जिन्होंने सनी की तबीयत गंभीर बधाई और उपचार से इंकार कर दिया। इसके बाद खुर्जा के तीन, बुलंदशहर के एक और मेरठ एक निजी अस्पताल में दिखाया सभी ने सनी की स्थिति को गंभीर देखते हुए उपचार के लिए मना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परेशान पिता पूरे दिन बेटे के इलाज के लिए भटकते रहे, लेकिन कहीं उपचार नहीं मिला। देर शाम को उन्होंने जहांगीरपुर स्थित संसार पैथोलॉजी लैब में जांच कराई तो रिपोर्ट में आरबीसी 4.88 आई। इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। बाद में सनी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उपचार शुरू किया गया। एक दिन में रिपोर्ट में इतना अंतर होना संभव नहीं था, तो चिकित्सक ने स्वास्तिक लैब की रिपोर्ट को गलत बताया।
रात को भारतीय किसान यूनियन चढूनी के गुस्साए पदाधिकारी स्वास्तिक सेंटर पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को सारी जानकारी विस्तार से दी। आरोप है कि इस दौरान लैब संचालक ने अपनी गलती स्वीकार नहीं की, बल्कि पीड़ित परिजन व कार्यकर्ताओं से अभद्रता शुरू कर दी। भाकियू चढूनी के राष्ट्रीय सचिव सोनपाल चौहान, प्रदीप चौधरी, जावेद मलिक, अहमद, मितेश कुमार, अरविंद चौहान, तोरण आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मामले में तहरीर मिली है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों से वार्ता की जा रही है। - शोभित कुमार, सीओ खुर्जा
तकनीकी कारण से रिपोर्ट गड़बड़ हो गई थी। इसकी जानकारी बाद लगी थी। किसी से कोई अभद्रता नहीं की गई। - मनोज तिवारी, स्वास्तिक डायग्नोस्टिक सेंटर , संचालक