{"_id":"69160ed915090e92bc085828","slug":"two-farmers-bets-locked-for-burning-sugarcane-crop-residue-bulandshahr-news-c-133-1-bul1002-143568-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: गन्ना फसल अवशेष जलाने पर दो किसानों के सट्टे लॉक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: गन्ना फसल अवशेष जलाने पर दो किसानों के सट्टे लॉक
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलंदशहर। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते फसल अवशेष जलाने पर रोक लगी है। बावजूद इसके दो गन्ना किसानों ने फसल अवशेष जला दिए। इस पर जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती ने दोनों किसानों के सट्टे लॉक करने और उनके गन्ना भुगतान रोकने की कार्रवाई की है।
अनिल कुमार भारती ने बताया कि एनजीटी के निर्देशानुसार पहले ही गन्ना उत्पादक किसानों को चेतावनी जारी कर दी गई थी कि यदि वह फसल अवशेष जलाते हैं तो उनके सट्टे व गन्ना भुगतान पर रोक लगा दी जाएगी। ऐसे किसानों पर कार्रवाई के लिए टीम भी बनाई गई है। साथ ही दिल्ली स्थित सेटेलाइट से भी फसल अवशेष जलाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है।
गन्ना फसल अवशेष जलाने पर शिकारपुर तहसील के गांव जलालपुर निवासी किसान रविंद्र सिंह और खुर्जा क्षेत्र के गांव क्योली खुर्द निवासी योगेश कुमार के गन्ना सट्टा लाॅक कर दिया है। उनके गन्ना भुगतान पर भी रोक लगा दी है। इन किसानों को पत्र जारी कर इस कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने गन्ना उत्पादक किसानों से फसल अवशेष न जलाने की अपील की है।
321 रहा शहर का एक्यूआई
बुलंदशहर/स्याना। शहर की वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) अब भी बेहद खराब है। बृहस्पतिवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 321 मापा गया। वहीं स्याना नगर में कल्याण सिंह पार्क के सामने निर्माण सामग्री खुले में रखी नजर आई। जो आते-जाते वाहनों से सड़कों पर धूल के रूप में उड़ती रही। वहीं, नगर के मोहल्ला गणपति विहार में सड़क निर्माण का कार्य होते हुए मिला। जबकि दो दिन पूर्व ग्रेप का तीसरा चरण लागू होने पर सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद नगर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण स्थल पर स्प्रिंकलर की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विमल कुमार ने बताया कि प्रदूषण विभाग की टीम लगातार निरीक्षण कर कार्रवाई कर रही है। वहीं स्याना ईओ सेवाराम राजभर ने बताया कि तीन दिन से लखनऊ मीटिंग में हूं। नियमों का पालन कराया जाएगा। संवाद
Trending Videos
अनिल कुमार भारती ने बताया कि एनजीटी के निर्देशानुसार पहले ही गन्ना उत्पादक किसानों को चेतावनी जारी कर दी गई थी कि यदि वह फसल अवशेष जलाते हैं तो उनके सट्टे व गन्ना भुगतान पर रोक लगा दी जाएगी। ऐसे किसानों पर कार्रवाई के लिए टीम भी बनाई गई है। साथ ही दिल्ली स्थित सेटेलाइट से भी फसल अवशेष जलाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गन्ना फसल अवशेष जलाने पर शिकारपुर तहसील के गांव जलालपुर निवासी किसान रविंद्र सिंह और खुर्जा क्षेत्र के गांव क्योली खुर्द निवासी योगेश कुमार के गन्ना सट्टा लाॅक कर दिया है। उनके गन्ना भुगतान पर भी रोक लगा दी है। इन किसानों को पत्र जारी कर इस कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है। उन्होंने गन्ना उत्पादक किसानों से फसल अवशेष न जलाने की अपील की है।
321 रहा शहर का एक्यूआई
बुलंदशहर/स्याना। शहर की वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) अब भी बेहद खराब है। बृहस्पतिवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 321 मापा गया। वहीं स्याना नगर में कल्याण सिंह पार्क के सामने निर्माण सामग्री खुले में रखी नजर आई। जो आते-जाते वाहनों से सड़कों पर धूल के रूप में उड़ती रही। वहीं, नगर के मोहल्ला गणपति विहार में सड़क निर्माण का कार्य होते हुए मिला। जबकि दो दिन पूर्व ग्रेप का तीसरा चरण लागू होने पर सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद नगर क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण स्थल पर स्प्रिंकलर की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विमल कुमार ने बताया कि प्रदूषण विभाग की टीम लगातार निरीक्षण कर कार्रवाई कर रही है। वहीं स्याना ईओ सेवाराम राजभर ने बताया कि तीन दिन से लखनऊ मीटिंग में हूं। नियमों का पालन कराया जाएगा। संवाद