{"_id":"692ded536cf4521e5a000d00","slug":"after-three-years-water-reached-300-houses-in-two-villages-chandauli-news-c-189-1-svns1011-140047-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: तीन साल बाद दो गांवों के 300 घरों में पहुंचा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: तीन साल बाद दो गांवों के 300 घरों में पहुंचा पानी
विज्ञापन
चितौड़ी गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी। संवाद
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। जिले के चकिया ब्लॉक के कुर्थिया और चितौड़ी गांव के 300 घरों में तीन साल के लंबे पानी पहुंचा है। इसके लिए करीब 20 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गई है। पंप हाऊस और चहारदीवारी का निर्माण पूरा कर लिया गया है। ओवरहेड टैंक का निर्माण 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। पानी टंकी अधूरी होने के कारण टयूबवेल से घरों में पानी पहुंचाया जा रहा है।
जिले में मार्च 2021 से चल रही 1200 करोड़ रुपये की हर घर-नल जल योजना पर तेजी से काम चल रहा है। इस वर्ष नवंबर तक योजना से जुड़े 80 प्रतिशत कार्य पूरे कर लिए गए हैं। जिन गांवों में किसी कारणवश टंकी का निर्माण पूरा नहीं हो सका है, उन गांवों में ट्यूबवेल से पानी पहुंचाया जा रहा है। विभाग की मानें तो दो लाख 25 हजार घरों में से अब तक एक लाख 20 हजार घरों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। मार्च 2026 तक योजना को धरातल पर उतारकर हर घर में पेयजल की आपूर्ति शुरू करने का लक्ष्य है।
इनसेट
जिले की 734 ग्राम पंचायतों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य
हर घर नल जल योजना के तहत जिले की 734 ग्राम पंचायतों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है लेकिन कुछ कारणों से कार्य पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि पानी की टंकी बनाने, ट्यूबवेल लगाने और पाइप लाइन बिछाने का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। चकिया ब्लॉक के कुर्थिया व चितौड़ी गांव में पानी पहुंचाने के लिए टंकी का निर्माण चल रहा है लेकिन घरों में ट्यूबवेल के जरिए पानी पहुंचाया जाने लगा है।
कोट
कार्यदायी संस्था को योजना से जुड़े सभी निर्माण मार्च 2026 तक पूरे कर लिए जाने का निर्देश दिया है। योजना का गुणवत्तापूर्वक क्रियान्वयन हो सके इसके लिए निगरानी की जा रही है।
अमित रघुवंशी, एक्सईएन, जलनिगम ग्रामीण
Trending Videos
जिले में मार्च 2021 से चल रही 1200 करोड़ रुपये की हर घर-नल जल योजना पर तेजी से काम चल रहा है। इस वर्ष नवंबर तक योजना से जुड़े 80 प्रतिशत कार्य पूरे कर लिए गए हैं। जिन गांवों में किसी कारणवश टंकी का निर्माण पूरा नहीं हो सका है, उन गांवों में ट्यूबवेल से पानी पहुंचाया जा रहा है। विभाग की मानें तो दो लाख 25 हजार घरों में से अब तक एक लाख 20 हजार घरों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है। मार्च 2026 तक योजना को धरातल पर उतारकर हर घर में पेयजल की आपूर्ति शुरू करने का लक्ष्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनसेट
जिले की 734 ग्राम पंचायतों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य
हर घर नल जल योजना के तहत जिले की 734 ग्राम पंचायतों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है लेकिन कुछ कारणों से कार्य पूरा नहीं हो पाया है। हालांकि पानी की टंकी बनाने, ट्यूबवेल लगाने और पाइप लाइन बिछाने का 80 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। चकिया ब्लॉक के कुर्थिया व चितौड़ी गांव में पानी पहुंचाने के लिए टंकी का निर्माण चल रहा है लेकिन घरों में ट्यूबवेल के जरिए पानी पहुंचाया जाने लगा है।
कोट
कार्यदायी संस्था को योजना से जुड़े सभी निर्माण मार्च 2026 तक पूरे कर लिए जाने का निर्देश दिया है। योजना का गुणवत्तापूर्वक क्रियान्वयन हो सके इसके लिए निगरानी की जा रही है।
अमित रघुवंशी, एक्सईएन, जलनिगम ग्रामीण