सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chandauli News ›   Brutal murder of a young man by hitting his head with three bricks

Chandauli News: तीन ईंटों से सिर कूंचकर युवक की निर्मम हत्या

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 12 Nov 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
Brutal murder of a young man by hitting his head with three bricks
राजकुमार भारती, फाइलफोटो
विज्ञापन
नियामताबाद । अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में राजकुमार भारती (20) की तीन ईंटों से सिर कूंचकर निर्मम हत्या कर दी गई। गांव से 250 मीटर की दूरी पर खेत में बने करकरटनुमा मकान में उसका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे बकरी चराने गई महिलाओं ने देखने के बाद शोर मचाया तो जानकारी हुई। युवक सोमवार की रात 10 बजे से ही लापता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Trending Videos


अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव निवासी रामकरण भारती पेंटर का काम करते हैं। उनके तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। उनका सबसे बड़ा बेटा राजकुमार भारती मजदूरी करता था और बहुत ही सीधा और सरल स्वभाव का था। उसकी मां ने बताया कि सोमवार की रात 10 बजे तक वह गांव के चार लोगों के साथ रविदास मंदिर के पास बैठा हुआ था। विलंब होने पर मां उसके पास गई और उसे घर चलने के लिए भी कहा लेकिन वह आता हूं कहकर मना कर दिया। मां घर चली आई लेकिन राजकुमार रात को घर नहीं आया। मां को रातभर नींद नहीं आई। सुबह छोटे भाइयों को उसको खोजने के लिए भेजी लेकिन राजकुमार कहीं नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं तीन बजे के करीब बकरी चराने वाली महिलाओं ने खेत में बने गिरधारी चौहान के करकटनूमा मकान में शव देखकर शोर मचाना शुरू किया। लोग पहुंचे तो उन्होंने राजकुमार को पहचान लिया। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। मौके पर एएसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ कृष्णमुरारी शर्मा, थानाध्यक्ष अलीनगर अनिल पांडेय और मुगलसराय के थानाध्यक्ष गगनराज भी पुलिसबल के साथ पहुंचे। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि युवक के सिर में चोट लगी है। उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वैसे फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर खून के सैंपल लिए हैं।
शराब दुकान पर विवाद के बाद हत्या की आशंका
गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार की रात दहिया गांव के शराब ठेका के पास कुछ लोगों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें राजकुमार भी मौजूद था। आशंका जताई जा रही है कि उसी में किसी विवाद के चलते हत्या की गई होगी। राजकुमार की मां रात 10 बजे जब रविदास मंदिर के पास उसे बुलाने गई थी तो गांव के चार-पांच लोग थे। आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं के साथ राजकुमार देर रात दहिया में शराब ठेका के पास गया हो और विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी गई हो।
घसीटकर घर में लाए फिर दो से तीन लोगों ने की होगी हत्या
राजकुमार भारती का घर में खून से लथपथ शव मिला है। उसने जो पैंट पहना था उसपर काफी धूल लगा था जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उसे कहीं से जमीन से घसीटते हुए लाया गया है। वहीं उसका शव औंधे मुंह पड़ा था। मां रीना देवी ने बताया कि वहां एक दो नहीं तीन ईंटे पड़ी थीं जिसमें खून लगा हुआ था। यानी तीन लोगों ने एक साथ ईंटों से प्रहार किया होगा। क्योंकि अगर एक व्यक्ति प्रहार करता तो अमूमन एक ही ईंट का प्रयोग करता। ऐसे में राजकुमार की सामूहिक हत्या की गई है। उसके मुंह को इतनी बेरहमी से कूंचा गया है कि उसकी आंख तक नहीं दिख रही थी। उसका चेहरा पूरी तरह से स्पष्ट नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed