{"_id":"69138de6a7cfedc3260891b8","slug":"drinking-water-supply-stopped-in-bhupauli-village-for-15-days-chandauli-news-c-189-1-svns1011-139097-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: भुपौली गांव में 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप,","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: भुपौली गांव में 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप,
विज्ञापन
विज्ञापन
ताराजीवनपुर। क्षेत्र के भुपौली गांव में पिछले 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। इससे पानी के लिए गांव में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को पानी न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक किमी दूर से पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया किया जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो इसके लिए आंदोलन किया जाएगा।
भुपौली गांव में पानी की सप्लाई चालू होने के बाद बंद कर दी गई है। इससे 15 दिनों से पेयजल के लिए ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। इसको लेकर गांव के अशोक निषाद,लालचंद निषाद,सुरेंद्र निषाद, संग्राम निषाद, महेंद्र निषाद, घनश्याम, देवराज निषाद, भोला राम, लक्षना देवी आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया है कि यदि पानी की आपूर्ति शीघ्र आरंभ नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। इस संबंध में जलनिगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता अमित राजपूत ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- अजीत यादव
Trending Videos
भुपौली गांव में पानी की सप्लाई चालू होने के बाद बंद कर दी गई है। इससे 15 दिनों से पेयजल के लिए ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। इसको लेकर गांव के अशोक निषाद,लालचंद निषाद,सुरेंद्र निषाद, संग्राम निषाद, महेंद्र निषाद, घनश्याम, देवराज निषाद, भोला राम, लक्षना देवी आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया है कि यदि पानी की आपूर्ति शीघ्र आरंभ नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। इस संबंध में जलनिगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता अमित राजपूत ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट- अजीत यादव