{"_id":"692dedcc02cd7429fa03dd5a","slug":"due-to-the-wedding-season-there-are-no-confirmed-tickets-on-trains-and-up-to-20-seats-are-full-chandauli-news-c-189-1-svns1012-140032-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: लगन के कारण ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं, 20 तक सीटें फुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: लगन के कारण ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं, 20 तक सीटें फुल
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। वर्ष के अंतिम महीने और लगन के कारण ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसमें भी कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। स्थिति यह है कि लोकप्रिय ट्रेनों में नई दिल्ली, गुवाहाटी, उज्जैन, मुंबई, द्वारिका के लिए 20 दिसंबर तक नो रूम दिखा रहा है।
ठंड और कोहरे के दौरान ट्रेनों को समय से चलाने के उद्देश्य से पीडीडीयू जंक्शन से होकर चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। वहीं 14 जोड़ी ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है। वहीं इसके पहले त्योहारी सीजन में चलाई गई विशेष ट्रेनें अभी चल रही हैं। हालांकि ये अत्यधिक देरी से चल रही हैं। ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। दिसंबर में लगन तेज है। ऐसे में लोग ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं। वहीं ट्रेनों में सीट फुल हैं। विशेष कर कोलकाता, दिल्ली, गुवाहाटी, मुंबई, कन्या कुमारी, रामेश्वरम, उज्जैन, द्वारिका आदि स्थानों के लिए सीट नहीं मिल रही है। गुवाहाटी के लिए 20 दिसंबर की स्थिति देखें ताे डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में सीट रिग्रेट है। यही हाल ब्रह्मपुत्र मेल, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में भी 20 दिसंबर तक सभी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है। मुंबई जाने वाली ट्रेनों में 20 दिसंबर तक की स्थिति देखे तो जनता एक्सप्रेस के स्लीपर में सीट रिग्रेट है जबकि इकानॉमी में सात और थर्ड एसी में आठ नंबर वेटिंग हैं, वहीं मुंबई मेल में स्लीपर, इकानॉमी, थर्ड एसी, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के स्लीपर और थर्ड एसी में सीट रिग्रेट है। पटना- वास्को डी गामा की भी यही स्थिति है। दिल्ली जाने के लिए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 20 दिसंबर को थर्ड एसी में 8, सेकेंड एसी में सीट रिग्रेट है। नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस, त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस और स्यं जयंती एक्सप्रेस में सभी सीट रिग्रेट है। वहीं बाड़मेर एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस में वेटिंग है।
कोट
यात्रियों पर लगातार नजर रखी जाती है। इसी के हिसाब से विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही है। विभाग की ओर से कोशिश की जा रही है कि यात्रियों को असुविधा न हो।
सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
Trending Videos
ठंड और कोहरे के दौरान ट्रेनों को समय से चलाने के उद्देश्य से पीडीडीयू जंक्शन से होकर चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। वहीं 14 जोड़ी ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है। वहीं इसके पहले त्योहारी सीजन में चलाई गई विशेष ट्रेनें अभी चल रही हैं। हालांकि ये अत्यधिक देरी से चल रही हैं। ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। दिसंबर में लगन तेज है। ऐसे में लोग ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं। वहीं ट्रेनों में सीट फुल हैं। विशेष कर कोलकाता, दिल्ली, गुवाहाटी, मुंबई, कन्या कुमारी, रामेश्वरम, उज्जैन, द्वारिका आदि स्थानों के लिए सीट नहीं मिल रही है। गुवाहाटी के लिए 20 दिसंबर की स्थिति देखें ताे डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में सीट रिग्रेट है। यही हाल ब्रह्मपुत्र मेल, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में भी 20 दिसंबर तक सभी श्रेणी में सीट उपलब्ध नहीं है। मुंबई जाने वाली ट्रेनों में 20 दिसंबर तक की स्थिति देखे तो जनता एक्सप्रेस के स्लीपर में सीट रिग्रेट है जबकि इकानॉमी में सात और थर्ड एसी में आठ नंबर वेटिंग हैं, वहीं मुंबई मेल में स्लीपर, इकानॉमी, थर्ड एसी, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के स्लीपर और थर्ड एसी में सीट रिग्रेट है। पटना- वास्को डी गामा की भी यही स्थिति है। दिल्ली जाने के लिए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 20 दिसंबर को थर्ड एसी में 8, सेकेंड एसी में सीट रिग्रेट है। नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस, त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस और स्यं जयंती एक्सप्रेस में सभी सीट रिग्रेट है। वहीं बाड़मेर एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस में वेटिंग है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
यात्रियों पर लगातार नजर रखी जाती है। इसी के हिसाब से विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही है। विभाग की ओर से कोशिश की जा रही है कि यात्रियों को असुविधा न हो।
सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी