{"_id":"69139086d4ad7734b9053e13","slug":"friendship-formed-in-jail-after-release-they-together-robbed-jewelers-chandauli-news-c-189-1-svns1013-139120-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: जेल में हुई दोस्ती, छूटने के बाद साथ मिलकर ज्वेलर्स से लूट लिए गहने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: जेल में हुई दोस्ती, छूटने के बाद साथ मिलकर ज्वेलर्स से लूट लिए गहने
विज्ञापन
चकिया कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। स्रोत:-जागरूक पाठक
- फोटो : reasi news
विज्ञापन
चकिया / शिकारगंज। क्षेत्र में हुई लूट की घटना का मंगलवार को चकिया पुलिस ने खुलासा किया। चकिया कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 31 अक्टूबर को फिरोजपुर गांव में हुई लूट का खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपियों की जेल में दोस्ती हुई थी। छूटने के बाद दोनों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो मोटरसाइकिल और 17 हजार 400 रुपये बरामद किये।
सीओ रघुराज ने बताया कि घटना में शामिल अभियुक्त राहुल यादव और धीरज पांडेय की जेल में दोस्ती हुई थी। जेल से छूटकर आने के बाद उन्होंने लूट की योजना बनाई थी। आरोपियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई कर सभी को जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल एक आरोपी फरार है, उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चकिया सीओ रघुराज ने बताया कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज गांव निवासी जितेंद्र कुमार, बैरी गांव स्थित कस्बा में स्वर्ण आभूषण की दुकान का संचालन करता है। ज्वेलरी व्यवसायी जितेंद्र कुमार 31 अक्टूबर को दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। फिरोजपुर गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के आस पास दो मोटरसाइकिल से आये चार बदमाशों ने व्यवसायी के सिर पर रॉड मारकर उसे घायल कर दिया। इस दौरान उसकी आंख में मिर्च का पाउडर भी डाल दिया। बाद में उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग लूटकर फरार हो गये।
उसमें सोने का दस ग्राम का झुमका, दुकान और आलमारी की चाबियां मौजूद थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद इस मामले में त्रिनेत्र एप के जरिये आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस ने दबिश देकर पचफेडिया गांव निवासी और गिरोह सरगना राहुल यादव, शहाबगंज थाना क्षेत्र के हडौरा गांव निवासी धीरज पांडेय, वाराणसी के चांदमारी निवासी अंकित राय, अभय राय, सारनाथ क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी विवेक कश्यप, सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है।
सीओ रघुराज ने बताया कि पचफेड़िया गांव निवासी गिरोह के सरगना राहुल यादव पिछले दिनों बाइक चोरी के मामले में चौकाघाट जेल में बंद था। जेल में ही उनकी मुलाकात धीरज पांडेय से हो गई। वहां से छूटने के बाद 15 दिन पहले हेतिमपुर स्थित जागेश्वर धाम परिसर में राहुल यादव, धीरज पांडेय और धानापुर डबरिया निवासी रोहन पांडेय की मुलाकात हुई थी। सभी ने वहां से ही लूट की योजना बनाई थी। फिलहाल रोहन पांडेय फरार चल रहा है। उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जेल में हुई दोस्ती, छूटने के बाद एक साथ रणनीति बनाकर ज्वेलर्स से लूट लिए गहना
Trending Videos
सीओ रघुराज ने बताया कि घटना में शामिल अभियुक्त राहुल यादव और धीरज पांडेय की जेल में दोस्ती हुई थी। जेल से छूटकर आने के बाद उन्होंने लूट की योजना बनाई थी। आरोपियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई कर सभी को जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल एक आरोपी फरार है, उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चकिया सीओ रघुराज ने बताया कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज गांव निवासी जितेंद्र कुमार, बैरी गांव स्थित कस्बा में स्वर्ण आभूषण की दुकान का संचालन करता है। ज्वेलरी व्यवसायी जितेंद्र कुमार 31 अक्टूबर को दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। फिरोजपुर गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के आस पास दो मोटरसाइकिल से आये चार बदमाशों ने व्यवसायी के सिर पर रॉड मारकर उसे घायल कर दिया। इस दौरान उसकी आंख में मिर्च का पाउडर भी डाल दिया। बाद में उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग लूटकर फरार हो गये।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसमें सोने का दस ग्राम का झुमका, दुकान और आलमारी की चाबियां मौजूद थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद इस मामले में त्रिनेत्र एप के जरिये आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस ने दबिश देकर पचफेडिया गांव निवासी और गिरोह सरगना राहुल यादव, शहाबगंज थाना क्षेत्र के हडौरा गांव निवासी धीरज पांडेय, वाराणसी के चांदमारी निवासी अंकित राय, अभय राय, सारनाथ क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी विवेक कश्यप, सिगरा थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है।
सीओ रघुराज ने बताया कि पचफेड़िया गांव निवासी गिरोह के सरगना राहुल यादव पिछले दिनों बाइक चोरी के मामले में चौकाघाट जेल में बंद था। जेल में ही उनकी मुलाकात धीरज पांडेय से हो गई। वहां से छूटने के बाद 15 दिन पहले हेतिमपुर स्थित जागेश्वर धाम परिसर में राहुल यादव, धीरज पांडेय और धानापुर डबरिया निवासी रोहन पांडेय की मुलाकात हुई थी। सभी ने वहां से ही लूट की योजना बनाई थी। फिलहाल रोहन पांडेय फरार चल रहा है। उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जेल में हुई दोस्ती, छूटने के बाद एक साथ रणनीति बनाकर ज्वेलर्स से लूट लिए गहना