{"_id":"6914d27d4ed17cfe3f05aa3d","slug":"neeraj-first-in-100-meter-race-in-boys-category-and-sandhya-first-in-girls-category-chandauli-news-c-189-1-svns1013-139168-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में नीरज और बालिका में संध्या प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में नीरज और बालिका में संध्या प्रथम
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपोजिट विद्यालय दिनदासपुर के परिसर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में नीरज पाल और बालिका वर्ग में संध्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राजीव यादव (ब्लॉक अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ चहनिया) तथा लक्ष्मीकांत त्रिपाठी (अध्यक्ष, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ चहनिया) ने दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दिनदासपुर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का स्वागत किया।
50 मीटर दौड़ प्राामिक बालक वर्ग प्रथम स्थान नीरज पाल हृदयपुर, द्वितीय स्थान आलोक बछौली। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान नीरज पाल हृदयपुर, द्वितीय स्थान अमित चौहान दिनदासपुर।
200 मीटर दौड़ प्रथम स्थान अंकुश बछौली, द्वितीय स्थान रामानंद दिनदासपुर रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान संध्या बछौली, द्वितीय स्थान परी हृदयपुर जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रथम स्थान अमन चौहान दिनदासपुर, द्वितीय स्थान अमन कुमार बछौली, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग, प्रथम स्थान बबिता बछौली, द्वितीय स्थान अनुष्का दिनदासपुर रही।
कबड्डी बालक वर्ग जूनियर, विजेता टीम कंपोजिट विद्यालय दिनदासपुर रही। इस मौके पर हंसराज यादव, प्रधानाध्यापक, कंपोजिट विद्यालय दिनदासपुर रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज गुप्ता, आत्म प्रकाश पाण्डेय, राजेश यादव, नंदकिशोर यादव, ब्रजेश मिश्रा, अखिलेश त्रिपाठी, रंजना यादव, विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राजीव यादव (ब्लॉक अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ चहनिया) तथा लक्ष्मीकांत त्रिपाठी (अध्यक्ष, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ चहनिया) ने दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दिनदासपुर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का स्वागत किया।
50 मीटर दौड़ प्राामिक बालक वर्ग प्रथम स्थान नीरज पाल हृदयपुर, द्वितीय स्थान आलोक बछौली। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान नीरज पाल हृदयपुर, द्वितीय स्थान अमित चौहान दिनदासपुर।
200 मीटर दौड़ प्रथम स्थान अंकुश बछौली, द्वितीय स्थान रामानंद दिनदासपुर रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान संध्या बछौली, द्वितीय स्थान परी हृदयपुर जूनियर वर्ग 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रथम स्थान अमन चौहान दिनदासपुर, द्वितीय स्थान अमन कुमार बछौली, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग, प्रथम स्थान बबिता बछौली, द्वितीय स्थान अनुष्का दिनदासपुर रही।
कबड्डी बालक वर्ग जूनियर, विजेता टीम कंपोजिट विद्यालय दिनदासपुर रही। इस मौके पर हंसराज यादव, प्रधानाध्यापक, कंपोजिट विद्यालय दिनदासपुर रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज गुप्ता, आत्म प्रकाश पाण्डेय, राजेश यादव, नंदकिशोर यादव, ब्रजेश मिश्रा, अखिलेश त्रिपाठी, रंजना यादव, विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।