{"_id":"692def327ec62ca3df0425e5","slug":"the-blo-distributed-one-form-each-instead-of-two-chandauli-news-c-189-1-chl1013-140056-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: बीएलओ ने दो-दो की जगह एक-एक फॉर्म बांटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: बीएलओ ने दो-दो की जगह एक-एक फॉर्म बांटा
विज्ञापन
विज्ञापन
चहनिया। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के बावजूद मनमानी तरीके से बीएलओ और ग्राम सभा में नियुक्त पर्यवेक्षकों की ओर से एसआईआर फॉर्म भराया जा रहा है, इससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा भलेहटा, लक्षमनगढ़, टांडा कला बलुआ क्षेत्रों में बीएलओ ने एक-एक फार्मों का वितरण कर भरवाया। मतदाताओं को डर सताने लगा कि उनके पास फार्म भरने का प्रमाण नहीं है। नाम कट जाए, तो वह कैसे दावा करेंगे।
इस संबंध तुफानी यादव, शिवशंकर पाण्डेय सहित अन्य मतदाताओं का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सिर पर है। ऐसे में किसका नाम कटेगा और किसका नाम जुटेगा। यह तो बीएलओ ही बता सकते हैं। क्योंकि लोगों के पास कोई भी प्रमाण नहीं है, जबकि अन्य गावों में दो-दो फार्म भरवाए गए हैं। एक बीएलओ को दिया गया और दूसरा मतदाता के पास है। लोगो ने जिला निर्वाचन अधिकारी से दूसरी प्रति फॉर्म की मतदाताओं तक वितरण कराने की मांग की है ताकि एसआईआर की निष्पक्षता पारदर्शी बनी रहे और मतदाता संतुष्ट रहे।
बीडीओ (पंचायत) राजेश नायक ने कहा कि बीएलओ को दो-दो फार्म दिए गए हैं। एक फार्म मतदाता के लिए और दूसरा फार्म जमा करने के लिए है। इस तरह की शिकायत आती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इस संबंध तुफानी यादव, शिवशंकर पाण्डेय सहित अन्य मतदाताओं का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सिर पर है। ऐसे में किसका नाम कटेगा और किसका नाम जुटेगा। यह तो बीएलओ ही बता सकते हैं। क्योंकि लोगों के पास कोई भी प्रमाण नहीं है, जबकि अन्य गावों में दो-दो फार्म भरवाए गए हैं। एक बीएलओ को दिया गया और दूसरा मतदाता के पास है। लोगो ने जिला निर्वाचन अधिकारी से दूसरी प्रति फॉर्म की मतदाताओं तक वितरण कराने की मांग की है ताकि एसआईआर की निष्पक्षता पारदर्शी बनी रहे और मतदाता संतुष्ट रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीडीओ (पंचायत) राजेश नायक ने कहा कि बीएलओ को दो-दो फार्म दिए गए हैं। एक फार्म मतदाता के लिए और दूसरा फार्म जमा करने के लिए है। इस तरह की शिकायत आती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।