{"_id":"692df0cf02cd7429fa03dd5e","slug":"toilets-have-been-closed-for-four-years-due-to-lack-of-water-connection-villagers-are-making-cow-dung-cakes-chandauli-news-c-189-1-chl1013-140040-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: पानी का कनेक्शन नहीं होने से चार साल से शौचालय बंद, ग्रामीण पाथ रहे उपले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: पानी का कनेक्शन नहीं होने से चार साल से शौचालय बंद, ग्रामीण पाथ रहे उपले
विज्ञापन
धीना के रहपुरी गांव में सामुदायिक शौचालय पर लटका ताला। संवाद
विज्ञापन
धीना। बरहनी ब्लॉक के रहपुरी गांव में वर्ष 2020 में बना सामुदायिक शौचालय चार वर्षों बाद भी उपयोग में नहीं आ सका है। पानी की व्यवस्था न होने के कारण यह शौचालय उपयोग में नहीं है। स्थिति यह है कि ग्रामीण अब इसमें उपला पाथते और सुखाते हैं।
ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि शौचालय निवर्तमान प्रधान के कार्यकाल में बना था। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण में गंभीर अनियमितताएं की गईं। शौचालय निर्माण में फंड की बंदरबांट की गई, इसके चलते काम अधूरा छोड़ दिया गया। प्रधान ने यह भी कहा कि शौचालय से संबंधित रिकॉर्ड ग्राम पंचायत में उपलब्ध ही नहीं है, जिससे पूरे प्रकरण पर संदेह है।
प्रधान का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक अधूरे शौचालय का कार्य आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हर घर शौचालय जैसी सरकारी योजना के बावजूद तैयार शौचालय वर्षों से बेकार पड़ा होना ही शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न है।
कोट
मामले की जांच कराई जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों तथा जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रत्नेश कुमार सिंह, बरहनी, बीडीओ
Trending Videos
ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि शौचालय निवर्तमान प्रधान के कार्यकाल में बना था। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण में गंभीर अनियमितताएं की गईं। शौचालय निर्माण में फंड की बंदरबांट की गई, इसके चलते काम अधूरा छोड़ दिया गया। प्रधान ने यह भी कहा कि शौचालय से संबंधित रिकॉर्ड ग्राम पंचायत में उपलब्ध ही नहीं है, जिससे पूरे प्रकरण पर संदेह है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधान का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक अधूरे शौचालय का कार्य आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हर घर शौचालय जैसी सरकारी योजना के बावजूद तैयार शौचालय वर्षों से बेकार पड़ा होना ही शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न है।
कोट
मामले की जांच कराई जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों तथा जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रत्नेश कुमार सिंह, बरहनी, बीडीओ