{"_id":"69163a39b631d1fc99047ec5","slug":"youth-carrying-rs-60-lakh-to-bihar-caught-from-railway-station-chandauli-news-c-189-1-svns1012-139195-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: वाराणसी से 60 लाख रुपये बिहार ले जा रहा युवक रेलवे स्टेेशन से पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: वाराणसी से 60 लाख रुपये बिहार ले जा रहा युवक रेलवे स्टेेशन से पकड़ा
विज्ञापन
पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर नोटों की गड्डियों के साथ पकड़ा गया आरोपी आयुष राज। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी पीडीडीयू नगर । आरपीएफ, सीआईबी और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार की दोपहर में स्थानीय रेलवे स्टेशन से एक युवक के पास से 60 लाख रुपये नकद बरामद किए। युवक पिट्ठू बैग में 500-500 के नोटों की गड्डियां लेकर वाराणसी से बिहार जा रहा था।
युवक के अनुसार वह अपने दोस्त से रुपये लेकर सासाराम जा रहा था। यहां किसी को सौंपना था। टीम ने इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी। आयकर विभाग के पहुंचने पर रुपये और युवक को उनके हवाले कर दिया गया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बृहस्पतिवार की दोपहर में 12 बजे जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीआईबी निरीक्षक अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इसी बीच फुटओवर ब्रिज पर एक युवक संदिग्ध हाल में दिखा। उसे पकड़ कर बैग की तलाशी लेने पर उसमें नोटों की गड्डियां मिलीं।
वह नोटों के बारे में कोई कागजात नहीं दिखा सका। ऐसे में उसे पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। यहां पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम आयुश राज निवासी गोपी बीघा थाना डेहरी, जिला राेहतास है। बताया कि यह रुपये उसके दोस्त ने उसे सासाराम में किसी को देने के लिए दिया था। गिनती करने पर (500 रुपए के 12000 नोट) कुल 60 लाख रुपये बरामद हुए।
आरपीएफ ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी। सूचना पर आयकर विभाग वाराणसी के निरीक्षत रंजीत कुमार अपनी टीम के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे। यहां नोटों की गडि्डयां और आरोपी आयुष राज को उनके हवाले कर दिया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
Trending Videos
युवक के अनुसार वह अपने दोस्त से रुपये लेकर सासाराम जा रहा था। यहां किसी को सौंपना था। टीम ने इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी। आयकर विभाग के पहुंचने पर रुपये और युवक को उनके हवाले कर दिया गया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बृहस्पतिवार की दोपहर में 12 बजे जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीआईबी निरीक्षक अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में संयुक्त टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी। इसी बीच फुटओवर ब्रिज पर एक युवक संदिग्ध हाल में दिखा। उसे पकड़ कर बैग की तलाशी लेने पर उसमें नोटों की गड्डियां मिलीं।
वह नोटों के बारे में कोई कागजात नहीं दिखा सका। ऐसे में उसे पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। यहां पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम आयुश राज निवासी गोपी बीघा थाना डेहरी, जिला राेहतास है। बताया कि यह रुपये उसके दोस्त ने उसे सासाराम में किसी को देने के लिए दिया था। गिनती करने पर (500 रुपए के 12000 नोट) कुल 60 लाख रुपये बरामद हुए।
आरपीएफ ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी। सूचना पर आयकर विभाग वाराणसी के निरीक्षत रंजीत कुमार अपनी टीम के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे। यहां नोटों की गडि्डयां और आरोपी आयुष राज को उनके हवाले कर दिया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।