{"_id":"6912295a1bda1ad775028592","slug":"as-soon-as-the-new-racks-arrived-at-the-fertilizer-centers-there-were-long-lines-of-farmers-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-123080-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: खाद केंद्रों में नई रैक पहुंचते ही किसानों की लंबी लाइनें लगी रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: खाद केंद्रों में नई रैक पहुंचते ही किसानों की लंबी लाइनें लगी रही
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 10 Nov 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। खाद केंद्रों में नई रैक पहुंचते ही किसानों की लंबी लाइने खाद केंद्रों लग गई । 31 केंद्रों में खाद भेजी गई है। कुछ केंद्रों में खाद समय से नहीं मिलने पर किसानों ने नाराजगी जताई। कहा कि सचिव अपने चहेते किसानों को खाद उपलब्ध करा रहे हैं। 1105 एमटी डीएपी की नई रैंक आने पर सहकारी केंद्रों में चार-चार सौ बोरी खाद भेजी गई है। सोमवार को किसान सुबह से ही खाद लेने के लिए पहुंच गए। लंबी लाइनें लगी रहीं। शिवरामपुर,पहाड़ी, शिवरामपुर, औदहा आदि खाद केंद्रों में खाद का वितरण किया गया। किसान राजेश सिंह, सुरेश सिंह ने बताया कि खाद केंद्रों के सचिव अपने जान पहचान वालों को पहले खाद उपलब्ध करा रहे है। जब अन्य किसान भटकता रहता है। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह कहना कि केंद्रों में कम मात्रा में खाद भेजी जाती है। इस लिए दो से तीन दिन में ही खाद केंद्रों में खत्म हो जाती है। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ल ने बताया कि जरूरत मंद सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है।जिस किसान को कोई परेशानी हो तो उनसे मिलकर जानकारी दे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -इनसेट
64 प्रतिशत अधिक डीएपी केंद्रों में भेजी -डीएम
चित्रकूट।डीएम पुलकित गर्ग ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा 64 प्रतिशत अधिक डीएपी खाद केंद्रों में उपलब्ध कराई गई है।जनपद के समस्त साधन सहकारी समितियों में अन्य निजी केंद्रों में 1255 मीट्रिक टन अर्थात 25100 बोरी डीएपी खाद का आवंटन कर दिया गया है। खाद केंद्रों में सीधे भेजी जा रही है। वैज्ञानिक तरीके से संतुलित मात्रा में खेत में खाद डाले। केंद्रों में जिला कृषि अधिकारी सहित सहायक निबंधक सचिव के मोबाइल नंबर उपलब्ध रहना चाहिए। सभी केंद्रों में उर्वरक बांटी जाए। किसान जैविक खाद के साथ ही रसायनिक खाद निर्धारित मात्रा में डाले।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
64 प्रतिशत अधिक डीएपी केंद्रों में भेजी -डीएम
चित्रकूट।डीएम पुलकित गर्ग ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा 64 प्रतिशत अधिक डीएपी खाद केंद्रों में उपलब्ध कराई गई है।जनपद के समस्त साधन सहकारी समितियों में अन्य निजी केंद्रों में 1255 मीट्रिक टन अर्थात 25100 बोरी डीएपी खाद का आवंटन कर दिया गया है। खाद केंद्रों में सीधे भेजी जा रही है। वैज्ञानिक तरीके से संतुलित मात्रा में खेत में खाद डाले। केंद्रों में जिला कृषि अधिकारी सहित सहायक निबंधक सचिव के मोबाइल नंबर उपलब्ध रहना चाहिए। सभी केंद्रों में उर्वरक बांटी जाए। किसान जैविक खाद के साथ ही रसायनिक खाद निर्धारित मात्रा में डाले।