सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chitrakoot News ›   As soon as the new racks arrived at the fertilizer centers, there were long lines of farmers.

Chitrakoot News: खाद केंद्रों में नई रैक पहुंचते ही किसानों की लंबी लाइनें लगी रही

संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट Updated Mon, 10 Nov 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
As soon as the new racks arrived at the fertilizer centers, there were long lines of farmers.
विज्ञापन
चित्रकूट। खाद केंद्रों में नई रैक पहुंचते ही किसानों की लंबी लाइने खाद केंद्रों लग गई । 31 केंद्रों में खाद भेजी गई है। कुछ केंद्रों में खाद समय से नहीं मिलने पर किसानों ने नाराजगी जताई। कहा कि सचिव अपने चहेते किसानों को खाद उपलब्ध करा रहे हैं। 1105 एमटी डीएपी की नई रैंक आने पर सहकारी केंद्रों में चार-चार सौ बोरी खाद भेजी गई है। सोमवार को किसान सुबह से ही खाद लेने के लिए पहुंच गए। लंबी लाइनें लगी रहीं। शिवरामपुर,पहाड़ी, शिवरामपुर, औदहा आदि खाद केंद्रों में खाद का वितरण किया गया। किसान राजेश सिंह, सुरेश सिंह ने बताया कि खाद केंद्रों के सचिव अपने जान पहचान वालों को पहले खाद उपलब्ध करा रहे है। जब अन्य किसान भटकता रहता है। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह कहना कि केंद्रों में कम मात्रा में खाद भेजी जाती है। इस लिए दो से तीन दिन में ही खाद केंद्रों में खत्म हो जाती है। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ल ने बताया कि जरूरत मंद सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है।जिस किसान को कोई परेशानी हो तो उनसे मिलकर जानकारी दे।
Trending Videos

---------------------------------------------इनसेट
विज्ञापन
विज्ञापन

64 प्रतिशत अधिक डीएपी केंद्रों में भेजी -डीएम
चित्रकूट।डीएम पुलकित गर्ग ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा 64 प्रतिशत अधिक डीएपी खाद केंद्रों में उपलब्ध कराई गई है।जनपद के समस्त साधन सहकारी समितियों में अन्य निजी केंद्रों में 1255 मीट्रिक टन अर्थात 25100 बोरी डीएपी खाद का आवंटन कर दिया गया है। खाद केंद्रों में सीधे भेजी जा रही है। वैज्ञानिक तरीके से संतुलित मात्रा में खेत में खाद डाले। केंद्रों में जिला कृषि अधिकारी सहित सहायक निबंधक सचिव के मोबाइल नंबर उपलब्ध रहना चाहिए। सभी केंद्रों में उर्वरक बांटी जाए। किसान जैविक खाद के साथ ही रसायनिक खाद निर्धारित मात्रा में डाले।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed