मऊ (चित्रकूट)। नकली खाद का स्टाक कर बेचने के आरोपियों को पुलिस ने लगभग सवा तीन लाख रुपये की खाद पकड़कर जेल भेजा है। ये सब चीनी के बोरों में खाद भरकर बेच रहे थे। मामले में मऊ कस्बा निवासी दो भाइयों को गिरफ्तार कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
शुक्रवार को मऊ थाना पुलिस ने सुरौध गांव के सुरजीपुरवा के पास से एक ट्रक मेें 310 बोरी खाद पकड़ा था। शनिवार को जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि नकली खाद की रोकथाम के लिए पुलिस अभियान चला रही है। मुखबिर की सूचना पर सीओ सुबोध गौतम व थानाध्यक्ष मऊ आनंद कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मऊ क्षेत्र के सुरजीपुरवा के निकट नकली डीएपी खाद की 310 बोरी पकड़ी गई।
बताया कि मऊ कस्बा निवासी श्याम उर्फ गुड्डू केसरवानी व रामू उर्फ रामचंद्र केसरवानी निवासीगण मंडौर रोड थाना मऊ एक निर्माणाधीन मकान को किराये में लेकर बाहर से नकली खाद चीनी की बोरियों में भरकर सस्ते दामों में लाकर उसको सरकारी इफ्को डीएपी खाद के रूप मेें आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम कर रहे थे।
सूचना पर छापा डाला गया। जहां अभियुक्त नकली खाद को इफ्को डीएपी की बोरियों में खाद भरते हुए पकडे़ गये। उनके कब्जे से 310 बोरी नकली खाद के साथ बोरा और मशीन बरामद हुई है। इसकी कीमत बाजार में तीन लाख 72 हजार रुपये बताई गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
मऊ (चित्रकूट)। नकली खाद का स्टाक कर बेचने के आरोपियों को पुलिस ने लगभग सवा तीन लाख रुपये की खाद पकड़कर जेल भेजा है। ये सब चीनी के बोरों में खाद भरकर बेच रहे थे। मामले में मऊ कस्बा निवासी दो भाइयों को गिरफ्तार कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
शुक्रवार को मऊ थाना पुलिस ने सुरौध गांव के सुरजीपुरवा के पास से एक ट्रक मेें 310 बोरी खाद पकड़ा था। शनिवार को जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि नकली खाद की रोकथाम के लिए पुलिस अभियान चला रही है। मुखबिर की सूचना पर सीओ सुबोध गौतम व थानाध्यक्ष मऊ आनंद कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मऊ क्षेत्र के सुरजीपुरवा के निकट नकली डीएपी खाद की 310 बोरी पकड़ी गई।
बताया कि मऊ कस्बा निवासी श्याम उर्फ गुड्डू केसरवानी व रामू उर्फ रामचंद्र केसरवानी निवासीगण मंडौर रोड थाना मऊ एक निर्माणाधीन मकान को किराये में लेकर बाहर से नकली खाद चीनी की बोरियों में भरकर सस्ते दामों में लाकर उसको सरकारी इफ्को डीएपी खाद के रूप मेें आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम कर रहे थे।
सूचना पर छापा डाला गया। जहां अभियुक्त नकली खाद को इफ्को डीएपी की बोरियों में खाद भरते हुए पकडे़ गये। उनके कब्जे से 310 बोरी नकली खाद के साथ बोरा और मशीन बरामद हुई है। इसकी कीमत बाजार में तीन लाख 72 हजार रुपये बताई गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।