{"_id":"6914d51d35ca54bac3022b54","slug":"16-cctv-cameras-will-be-used-for-monitoring-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-167773-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: 16 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: 16 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चनुकी। लार नगर पंचायत में 16 महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी कैमरे की निगरानी पुलिस चौकी से होगी। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
लार कस्बा घनी आबादी वाला है। नगर पंचायत प्रशासन ने कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। कैमरे की मॉनिटरिंग पुलिस चौकी से की जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत की तरफ से कस्बा के लखु मोड़ पर तीन, चौकी के गेट पर दो, सेंट्रल बैंक के सामने, मुख्य बाजार पुलिया पर दो, मुख्य बाजार तिराहे पर तीन कैमरे लगवाए गए हैं। संवाद
Trending Videos
लार कस्बा घनी आबादी वाला है। नगर पंचायत प्रशासन ने कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। कैमरे की मॉनिटरिंग पुलिस चौकी से की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत की तरफ से कस्बा के लखु मोड़ पर तीन, चौकी के गेट पर दो, सेंट्रल बैंक के सामने, मुख्य बाजार पुलिया पर दो, मुख्य बाजार तिराहे पर तीन कैमरे लगवाए गए हैं। संवाद