{"_id":"6914d416466b4464c20f3a44","slug":"250-villages-lose-power-due-to-technical-fault-deoria-news-c-208-1-deo1009-167794-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: तकनीकी खराबी से 250 गांवों की बिजली गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: तकनीकी खराबी से 250 गांवों की बिजली गुल
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खुखुंदू। सलेमपुर में विद्युत ट्रांसमिशन में तकनीकी फाल्ट उत्पन्न होने से क्षेत्र समेत आसपास के ढाई सौ गांवों में बुधवार दोपहर में गुल हुई बिजली एक ही बार देर शाम को आई। इसके बाद पलभर में फिर चली गई। कुछ देर तक बार-बार ट्रिपिंग और फिर भवानी छापर में 11 हजार विद्युत तार पर डाल गिरने से आपूर्ति प्रभावित होने की बात कही जा रही है। ऐसे में देर शाम को आपूर्ति बहाल हो सकी। खुखुंदू विद्युत उपकेंद्र से चार फीडरों के माध्यम से करीब ढाई सौ गांवों के तकरीबन 15 लाख आबादी की विद्युत आपूर्ति की जाती है। छठ महापर्व बीतने के बाद दिन में जमकर विद्युत कटौती का खेल शुरू हो गया है। वर्तमान में हालात यह है कि दिन में दो से तीन घंटे भी ठीक से बिजली नहीं मिल रही है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि इसके अलावा रात में भी खूब कटौती हो रही है। बुधवार को तो दोपहर में करीब एक बजे गुल हुई बिजली देर शाम को साढ़े छह बजे झलक भी दिखलाई तो पलभर में ही चली गई। कुछ देर ट्रिपिंग का खेल चला तो इसके बाद विद्युत तार पर पेड़ का डाल टूटकर गिर पड़ा। जेई सोनू कुमार का कहना है कि 132 ट्रांसमिशन में तकनीकी खराबी आने से बिजली गुल हुई थी। इसके बाद भवानी छापर में डाल टूटकर गिर गया। फाल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति बहाल हो गई है। संवाद
Trending Videos
उपभोक्ताओं का कहना है कि इसके अलावा रात में भी खूब कटौती हो रही है। बुधवार को तो दोपहर में करीब एक बजे गुल हुई बिजली देर शाम को साढ़े छह बजे झलक भी दिखलाई तो पलभर में ही चली गई। कुछ देर ट्रिपिंग का खेल चला तो इसके बाद विद्युत तार पर पेड़ का डाल टूटकर गिर पड़ा। जेई सोनू कुमार का कहना है कि 132 ट्रांसमिशन में तकनीकी खराबी आने से बिजली गुल हुई थी। इसके बाद भवानी छापर में डाल टूटकर गिर गया। फाल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति बहाल हो गई है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन