{"_id":"692e9a3f4dab832e180d7a98","slug":"a-dispute-erupted-during-wedding-in-deoria-and-the-groom-and-his-wedding-party-spent-night-in-police-station-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शादी के मंडप में बवाल: डाल में कम साड़ी और गहना लाने पर हुआ विवाद, दूल्हा संग बारातियों की थाने में कटी रात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शादी के मंडप में बवाल: डाल में कम साड़ी और गहना लाने पर हुआ विवाद, दूल्हा संग बारातियों की थाने में कटी रात
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:20 PM IST
सार
बरहज के गौरा से सोमवार की शाम नगर के इमामबाड़ा चौराहे पर बारात आई थी। भरटोला वार्ड निवासी शख्स ने बरहज में अपने भांजी की शादी तय की थी। द्वारपूजा और विवाह की रस्म पूरी होने के बाद ससुर द्वारा दुल्हन के माथ ढ़कने के रस्म की तैयारी चल रही थी।
विज्ञापन
बारातियों की थाने में रातभर कटी रात
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नगर के इमामबाड़ा चौराहे पर एक मैरेज लॉन में सोमवार की रात डाल में कम साड़ी और गहना लेकर आने को लेकर बवाल हो गया। वर और वधू पक्ष से जमकर लात घूसे बरसे। इस दौरान पहुंची पुलिस दूल्हा समेत बाराती को थाने में पहुंचा दी। मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष से जुटे मानिंद लोगों ने कोतवाली में सुलह समझौता कराया।
बरहज के गौरा से सोमवार की शाम नगर के इमामबाड़ा चौराहे पर बारात आई थी। भरटोला वार्ड निवासी शख्स ने बरहज में अपने भांजी की शादी तय की थी। द्वारपूजा और विवाह की रस्म पूरी होने के बाद ससुर द्वारा दुल्हन के माथ ढ़कने के रस्म की तैयारी चल रही थी।
Trending Videos
बरहज के गौरा से सोमवार की शाम नगर के इमामबाड़ा चौराहे पर बारात आई थी। भरटोला वार्ड निवासी शख्स ने बरहज में अपने भांजी की शादी तय की थी। द्वारपूजा और विवाह की रस्म पूरी होने के बाद ससुर द्वारा दुल्हन के माथ ढ़कने के रस्म की तैयारी चल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान कुछ महिलाओं ने डाल में आए साड़ी और गहने को लेकर बात की, तो बराती खाने के इंतजाम पर तंज कसने लगे। इस बात को लेकर दोनों तरफ से कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगी। विवाह स्थल पर भगदड़ मच गई। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस दूल्हा सहित कुछ बारातियों को लेकर थाने आ गई।
मंगलवार की सुबह थाने में दोनों तरफ से जुटे लोगों के बीच करीब एक घन्टे पंचायत के बाद दुल्हन के विदाई पर रजामंदी बनी। दोनों पक्षों की सहमति पर दुल्हन की विदाई कराई गई।सीओ हरिराम यादव ने कहा कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्ष के बीच कुछ मानिंद लोगों की पहल पर सुलह समझौता हो गया है।
मंगलवार की सुबह थाने में दोनों तरफ से जुटे लोगों के बीच करीब एक घन्टे पंचायत के बाद दुल्हन के विदाई पर रजामंदी बनी। दोनों पक्षों की सहमति पर दुल्हन की विदाई कराई गई।सीओ हरिराम यादव ने कहा कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्ष के बीच कुछ मानिंद लोगों की पहल पर सुलह समझौता हो गया है।