{"_id":"6914d7484d9096fc1f0b08a6","slug":"auto-drivers-picking-up-passengers-on-the-kasya-road-overbridge-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-167787-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: कसया रोड ओवरब्रिज पर सवारी भर रहे ऑटो चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: कसया रोड ओवरब्रिज पर सवारी भर रहे ऑटो चालक
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। ऑटो और ई-रिक्शा चालक अपने लिए निर्धारित जगह के बजाय चौराहों और कसया रोड ओवरब्रिज पर सवारी बैठा रहे हैं। इससे न केवल शहर में जाम लग रहा है। बल्कि हादसे का भी खतरा बन रहा है। फिर भी जिम्मेदारों ने उधर से आंख फेर रखी है।
नगर पालिका प्रशासन ने शहर में लग रहे जाम को लेकर कुछ दिन पहले गौरीबाजार व बैतालपुर से आने वाले ऑटो चालकों को ओवरब्रिज के बगल में और कसया की तरफ से आने वाले चालकों को रागिनी मोड़ के पास से सवारी भरने की अनुमति दी थी।
कुछ दिनों तक यह व्यवस्था चली भी और इसका असर भी देखने को मिला, लेकिन, इधर ऑटो और टेंपो चालक पुनः पुराने स्थान से सवारी भरने लगे हैं। बुधवार की सुबह गोरखपुर ओवरब्रिज पर चार से पांच संख्या में ऑटो चालक बैतालपुर, गौरीबाजार व महुआडीह के लिए सवारी भरते मिले।
फोरलेन पर ही वाहन खड़ा कर सवारी भरने से इधर से गुजर रहे दोपहिया व चारपहिया चालकाें को अपने वाहन निकालने में पांच से सात मिनट का समय लग रहा था।
Trending Videos
नगर पालिका प्रशासन ने शहर में लग रहे जाम को लेकर कुछ दिन पहले गौरीबाजार व बैतालपुर से आने वाले ऑटो चालकों को ओवरब्रिज के बगल में और कसया की तरफ से आने वाले चालकों को रागिनी मोड़ के पास से सवारी भरने की अनुमति दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिनों तक यह व्यवस्था चली भी और इसका असर भी देखने को मिला, लेकिन, इधर ऑटो और टेंपो चालक पुनः पुराने स्थान से सवारी भरने लगे हैं। बुधवार की सुबह गोरखपुर ओवरब्रिज पर चार से पांच संख्या में ऑटो चालक बैतालपुर, गौरीबाजार व महुआडीह के लिए सवारी भरते मिले।
फोरलेन पर ही वाहन खड़ा कर सवारी भरने से इधर से गुजर रहे दोपहिया व चारपहिया चालकाें को अपने वाहन निकालने में पांच से सात मिनट का समय लग रहा था।