{"_id":"6914e3cf43ab6bcf9a02957b","slug":"bhagalpur-phc-running-on-gods-mercy-deoria-news-c-208-1-deo1009-167752-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: भगवान भरोसे चल रहा भागलपुर पीएचसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: भगवान भरोसे चल रहा भागलपुर पीएचसी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भागलपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर भगवान भरोसे चल रहा है। यहां न तो जरूरी दवाएं हैं और न ही पर्याप्त चिकित्सक हैं। दो चिकित्सकों के भरोसे 50 गांवों के लोगों के उपचार का जिम्मा है।
भागलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी एसके सिंह और चिकित्सक अविनाश मौर्य समेत दो चिकित्सकों की ही तैनाती है। आपातकालीन ड्यूटी के लिए न्यू पीएचसी से डाॅक्टर की ड्यूटी लगती है। एक फार्मासिस्ट मनोज अग्रहरी की ड्यूटी पीएचसी पर है। रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। वहीं, ड्रेसर का कार्य करने के लिए किसी की तैनाती नहीं है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे मशीन लंबे समय से खराब है। मरीज बाहर से एक्स-रे कराने को मजबूत हैं। खून की जांच में हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स, टीएलसी, टायफाइड, डेंगू, मलेरिया, शुगर, कालाजार, बलगम, यूरीन, एचआईवी, हेपेटाइटिस, बीसी, फायलेरिया जांच की सुविधा उपलब्ध है। कुछ जांच के लिए सेम्पल लार या सलेमपुर भेजा जाता है।
आंख के डॉ. संजय गुप्ता दो दिन बैठते हैं। इनको तीन ब्लाॅक दो दिन बनकटा, दो दिन लार रोड की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रसुति विभाग में चार स्टाफ नर्स हैं। डिलेवरी का सभी समान उपलब्ध है, पर सीजेरियन की सुविधा नहीं है।
Trending Videos
भागलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी एसके सिंह और चिकित्सक अविनाश मौर्य समेत दो चिकित्सकों की ही तैनाती है। आपातकालीन ड्यूटी के लिए न्यू पीएचसी से डाॅक्टर की ड्यूटी लगती है। एक फार्मासिस्ट मनोज अग्रहरी की ड्यूटी पीएचसी पर है। रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। वहीं, ड्रेसर का कार्य करने के लिए किसी की तैनाती नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे मशीन लंबे समय से खराब है। मरीज बाहर से एक्स-रे कराने को मजबूत हैं। खून की जांच में हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स, टीएलसी, टायफाइड, डेंगू, मलेरिया, शुगर, कालाजार, बलगम, यूरीन, एचआईवी, हेपेटाइटिस, बीसी, फायलेरिया जांच की सुविधा उपलब्ध है। कुछ जांच के लिए सेम्पल लार या सलेमपुर भेजा जाता है।
आंख के डॉ. संजय गुप्ता दो दिन बैठते हैं। इनको तीन ब्लाॅक दो दिन बनकटा, दो दिन लार रोड की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रसुति विभाग में चार स्टाफ नर्स हैं। डिलेवरी का सभी समान उपलब्ध है, पर सीजेरियन की सुविधा नहीं है।