{"_id":"6914e3236b587fb1c1061230","slug":"farmer-going-to-collect-fertilizer-injured-seriously-injured-when-tractor-goes-out-of-control-deoria-news-c-208-1-sgkp1013-167804-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से खाद लेेने जा रहा किसान घायल, गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से खाद लेेने जा रहा किसान घायल, गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बरहज/कपरवार। नगर-क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग जगह हुई सड़क दुर्घटना में किसान और छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पलियां निवासिनी और छात्रा संगीता पुत्री योगेश स्कूल से पढ़कर साइकिल से घर जा रही थी। लोगों के अनुसार वह पलियां मोड़ के पास पहुंची थी। इसी बीच तेज और अनियंत्रित रफ्तार से आ रही टैंकर ने साइकिल में टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में लोग उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गये। जहां से उसे महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर और पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि छात्रा का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है।
दूसरी ओर बड़हलगंज के बगहा निवासी नवनाथ साहनी 50 वर्ष पुत्र राजदेव ट्रैक्टर-ट्राॅली से खाद लेने मदनपुर थाना क्षेत्र के महेन जा रहे थे। इसी बीच कपरवार के ईदगाह के निकट रुद्रपुर मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में चली गई। इसमें नवनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्साधीक्षक डॉ. अजय पाल ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है।
Trending Videos
पलियां निवासिनी और छात्रा संगीता पुत्री योगेश स्कूल से पढ़कर साइकिल से घर जा रही थी। लोगों के अनुसार वह पलियां मोड़ के पास पहुंची थी। इसी बीच तेज और अनियंत्रित रफ्तार से आ रही टैंकर ने साइकिल में टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में लोग उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गये। जहां से उसे महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल काॅलेज, गोरखपुर और पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि छात्रा का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर बड़हलगंज के बगहा निवासी नवनाथ साहनी 50 वर्ष पुत्र राजदेव ट्रैक्टर-ट्राॅली से खाद लेने मदनपुर थाना क्षेत्र के महेन जा रहे थे। इसी बीच कपरवार के ईदगाह के निकट रुद्रपुर मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में चली गई। इसमें नवनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्साधीक्षक डॉ. अजय पाल ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है।