बार व बेंच मिलकर पीड़ितों को दिलाए न्याय : जिला जज
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
संवाद न्यूज एजेंसी
देवरिया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित समारोह में शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि जिला जज जेपी यादव ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बार और बेंच अपने मर्यादाओं में रहते हुए कर्तव्यों का पालन करे, जिससे पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके।
विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि अधिवक्ता समाज का दर्पण है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने का हम सभी का दायित्व है। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग से समाज को दिशा मिलती है। पुलिस हमेशा अधिवक्ताओं के सहयोग में रहती है। इससे पहले अध्यक्ष सिंहासन गिरि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक दीक्षित को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के मंत्री शक्ति धर पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरुण मणि त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान सभी न्यायिक अधिकारी गण, अधिवक्ता श्रीराम तिवारी, विद्यासागर मिश्र, प्रबोध श्रीवास्तव, रणविजय सिंह, बृजबांके तिवारी, आशुतोष श्रीवास्तव समीर आदि मौजूद रहे। संचालन मनोज कुमार मिश्र ने किया।