{"_id":"6914d7836b587fb1c1061227","slug":"shiva-injured-in-delhi-blast-regains-consciousness-deoria-news-c-208-1-sgkp1013-167780-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: दिल्ली विस्फोट में घायल हुए शिवा को आया होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: दिल्ली विस्फोट में घायल हुए शिवा को आया होश
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बरहज/भलुअनी। दिल्ली में हुए बम धमाके में घायल भलुअनी कस्बा निवासी शिवा जायसवाल की हालत में अब सुधार हो रहा है। परिजनों ने बताया कि करीब 12 घंटे बाद सोमवार की भोर में चार बजे होश आने पर वह हैरान था। उसे कुछ याद नहीं आ रहा था। घटना के दिन घर से निकलने से पहले शाम चार बजे अपनी मां को फोन किया था।
बुधवार को उसकी हालत में काफी सुधार आया और मां और सभी घरवालों को पहचानने लगा है। बुधवार को प्रधानमंत्री भी हाल जानने गए थे।
भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष माया जायसवाल के पुत्र शिवा जायसवाल दिल्ली बम धमाके में घायल हो गया है। परिजनों के अनुसार, शिवा के हालत में अब तेजी से सुधार हो रहा है। परिजनों को देखकर शिवा ने कहा कि वह मौत के करीब से बचकर आया है, कहकर रोने लग जा रहा है।
Trending Videos
बुधवार को उसकी हालत में काफी सुधार आया और मां और सभी घरवालों को पहचानने लगा है। बुधवार को प्रधानमंत्री भी हाल जानने गए थे।
भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष माया जायसवाल के पुत्र शिवा जायसवाल दिल्ली बम धमाके में घायल हो गया है। परिजनों के अनुसार, शिवा के हालत में अब तेजी से सुधार हो रहा है। परिजनों को देखकर शिवा ने कहा कि वह मौत के करीब से बचकर आया है, कहकर रोने लग जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन