{"_id":"69163f8fded4ba69450dc87f","slug":"two-sides-clash-over-standing-at-the-door-deoria-news-c-208-1-sgkp1007-167839-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: दरवाजे पर खड़े होने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: दरवाजे पर खड़े होने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पैकौली। सुरौली थाना क्षेत्र के छितरूआ गांव में बुधवार की रात दरवाजे पर खड़े होने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। लाठी-डंडों के साथ-साथ धारदार हथियार और ईंट-पत्थर भी चले। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा।
छितरूआ गांव में बुधवार रात गांव के कुछ युवक रामदास राजभर के घर के पास खड़े थे। इसी बात को लेकर रामदास राजभर के लड़कों और गांव के उन युवकों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष गोलबंद होकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट में एक पक्ष के रोहित (22), नीरज (13) और अरविंद (35), गामा राजभर (35) और राम दरस राजभर (50) चोटें आईं। वहीं दूसरे पक्ष के भोलू निषाद (22) को भी गंभीर चोट लगी है।
घटना की सूचना गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। सुरौली एसओ त्रिवेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। संवाद
Trending Videos
छितरूआ गांव में बुधवार रात गांव के कुछ युवक रामदास राजभर के घर के पास खड़े थे। इसी बात को लेकर रामदास राजभर के लड़कों और गांव के उन युवकों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष गोलबंद होकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट में एक पक्ष के रोहित (22), नीरज (13) और अरविंद (35), गामा राजभर (35) और राम दरस राजभर (50) चोटें आईं। वहीं दूसरे पक्ष के भोलू निषाद (22) को भी गंभीर चोट लगी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सुरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। सुरौली एसओ त्रिवेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। संवाद