सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   Young people are joining the cattle smuggling business and becoming criminals.

Deoria News: पशु तस्करी के धंधे से जुड़ रहे नौजवान, बन रहे अपराधी

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया Updated Thu, 13 Nov 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
Young people are joining the cattle smuggling business and becoming criminals.
विज्ञापन
देवरिया। कम मेहनत में अधिक मुनाफे की चाह ने सीमावर्ती इलाकों के युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेल दिया है। पशु तस्करी इसमें सबसे मुफीद है।
Trending Videos

स्थानीय स्तर पर चुराकर या छुट़्टा घूम रहा पशु भी बिहार से बंगाल तक जाते-जाते 25 से 30 हजार रुपये का मुनाफा दे जाता है। पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश तक पहुंचते ही दो क्विंटल वजन का एक गोवंश करीब एक लाख रुपये का हो जाता है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में गोवंशीय पशुओं की बड़ी मांग है। वहां इनका मीट 450 से 500 रुपये किलो तक बिक जाता है। चमड़े की कीमत अलग से मिलती है। हड्डी व पैर का खुर तक बिक जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बिहार में पशुओं को ले जाने पर कोई रोक नहीं है। इसीलिए तस्करों को केवल यूपी सीमा ही पार कराना होता है। मवेशी बिहार पहुंचते ही 40 से 45 हजार रुपये का हो जाता है। वहीं, बंगाल में बार्डर पार करने पर इसकी कीमत 70 से 80 हजार रुपये तक पहुंच जाती है।
एक खेप में 10 लाख तक का मुनाफा : पहले पकड़े जा चुके तस्करों से पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि यूपी से 25 गोवंश लदा ट्रक बिहार के किशनगंज जिले के रास्ते पश्चिम बंगाल में पहुंचता है तो उस पर तस्करों को करीब 10 लाख रुपये का मुनाफा मिलता है। स्थानीय स्तर पर पशुओं की सूचना देने वाले को 500, पशुओं को छोटी गाड़ी से आसपास के निर्धारित जगह तक पहुंचाने वाले को 1000 से 1500 रुपये तक दिए जाते हैं। चरवाहा या किसान बनकर बाॅर्डर पार कराने पर भी 1000 से 1200 रुपये मिल जाते हैं। बाॅर्डर इलाके में तस्कर सबसे अधिक चरवाहा या किसान बनकर ही एक-दो की संख्या में पशुओं को पार कराते हैं। युवा थोड़ा सा रिस्क उठाने पर बड़ा फायदा मिलता देख इस धंधे से जुड़कर अपराधी बन रहे हैं।
बिहार बाॅर्डर के इलाके में बढ़े अंजान लोग : पशु तस्करों का नेटवर्क सीमावर्ती इलाकों में मजबूत हो गया है। बिहार के तमाम लोग इन इलाके में किराए पर कमरे लेकर डेरा जमाए रहते हैं। इन्हीं की आड़ में तस्कर भी छिप जाते हैं। खामपार, बनकटा समेत बार्डर इलाके में पिछले कुछ महीनों में तस्करों की गतिविधियां बढ़ी हैं। देवरिया और आसपास के जिलों की पुलिस लगातार अभियान चलाकर पशु तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास कर रही है। सीमावर्ती चौकियों पर गश्त बढ़ाई गई है और पशु परिवहन करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed