{"_id":"6937108b379ce6f0e10ab8e7","slug":"213-schools-did-not-provide-details-for-examination-duty-etah-news-c-163-1-eta1004-143060-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: परीक्षा में ड्यूटी करने के लिए 213 स्कूलों ने नहीं दिया ब्योरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: परीक्षा में ड्यूटी करने के लिए 213 स्कूलों ने नहीं दिया ब्योरा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों का डाटा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। करीब 2500 शिक्षकों का डाटा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है। 213 विद्यालयों ने अभी तक शिक्षकों का डाटा अपलोड नहीं किया है।
जिले में इस बार 80 प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर 56251 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में इस बार कुल 29653 और इंटरमीडिएट में कुल 26595 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षकों का डाटा अपलोड किया जा रहा है। अभी तक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों के 2500 शिक्षकों का डाटा अपलोड हो चुका है। डाटा अपलोड न करने वाले 213 विद्यालयों में 11 सहायता प्राप्त, 2 राजकीय और 200 वित्तविहीन स्कूल शामिल हैं।
डाटा अपलोड करते समय शिक्षकों का नाम, पदनाम, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, मोबाइल नंबर, शैक्षिक अर्हता व हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में जिस विषय के अध्यापन के लिए उनकी नियुक्ति की गई है उस विषय का नाम व कोड दर्ज करना है जिससे किसी भी शिक्षक की गलत विषय में परीक्षक के रूप में नियुक्ति न होने पाए व कोई अयोग्य शिक्षक परीक्षक के रूप में चयनित न हो सके।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि परीक्षकों का डाटा अपलोड करने के लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्हें 15 दिसंबर तक शिक्षकों का डाटा वेबसाइट पर हर हाल में अपलोड करना है।
Trending Videos
जिले में इस बार 80 प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर 56251 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल में इस बार कुल 29653 और इंटरमीडिएट में कुल 26595 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षकों का डाटा अपलोड किया जा रहा है। अभी तक राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों के 2500 शिक्षकों का डाटा अपलोड हो चुका है। डाटा अपलोड न करने वाले 213 विद्यालयों में 11 सहायता प्राप्त, 2 राजकीय और 200 वित्तविहीन स्कूल शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डाटा अपलोड करते समय शिक्षकों का नाम, पदनाम, जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, मोबाइल नंबर, शैक्षिक अर्हता व हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में जिस विषय के अध्यापन के लिए उनकी नियुक्ति की गई है उस विषय का नाम व कोड दर्ज करना है जिससे किसी भी शिक्षक की गलत विषय में परीक्षक के रूप में नियुक्ति न होने पाए व कोई अयोग्य शिक्षक परीक्षक के रूप में चयनित न हो सके।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि परीक्षकों का डाटा अपलोड करने के लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्हें 15 दिसंबर तक शिक्षकों का डाटा वेबसाइट पर हर हाल में अपलोड करना है।