{"_id":"691374fdd29a5d87c102aaf4","slug":"30-newborns-with-crooked-legs-were-treated-at-the-medical-college-etah-news-c-163-1-eta1004-141800-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: मेडिकल कॉलेज में 30 नवजात के टेढ़े पैरों का किया गया इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: मेडिकल कॉलेज में 30 नवजात के टेढ़े पैरों का किया गया इलाज
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 11 Nov 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में 30 नवजात शिशुओं का टेढ़े पैरों का किया गया इलाज। संवाद
विज्ञापन
एटा। मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग में मंगलवार को 30 नवजात शिशुओं के टेढ़े पैरों का इलाज किया गया। अनुष्का फाउंडेशन संस्था के सहयोग से यहां शिविर लगाया गया।
फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर ने 30 टेढे पैरों (क्लब फुट) के बच्चों का इलाज किया। संस्था का उद्देश्य है कि क्लबफुट के साथ पैदा होने के परिणामस्वरूप कोई भी बच्चा बड़ा होकर दिव्यांग न हो। मेडिकल कॉलेज में प्रत्येक शुक्रवार को कमरा नंबर 15 में क्लब फुट क्लीनिक में बच्चों का निशुल्क इलाज किया जाता है।
इस दौरान डॉ. मुकेश परमार, डॉ. विनोद कुमार एवं डॉ. ईशान अहमद, सहायक पर्यवेक्षक में टेक्नीशियन जोगिंदर, खुशबू, अनुष्का फाउंडेशन से ब्रांच मैनेजर विशाल सक्सेना, प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव नन्हे लाल शर्मा मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
फाउंडेशन के मास्टर ट्रेनर ने 30 टेढे पैरों (क्लब फुट) के बच्चों का इलाज किया। संस्था का उद्देश्य है कि क्लबफुट के साथ पैदा होने के परिणामस्वरूप कोई भी बच्चा बड़ा होकर दिव्यांग न हो। मेडिकल कॉलेज में प्रत्येक शुक्रवार को कमरा नंबर 15 में क्लब फुट क्लीनिक में बच्चों का निशुल्क इलाज किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान डॉ. मुकेश परमार, डॉ. विनोद कुमार एवं डॉ. ईशान अहमद, सहायक पर्यवेक्षक में टेक्नीशियन जोगिंदर, खुशबू, अनुष्का फाउंडेशन से ब्रांच मैनेजर विशाल सक्सेना, प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव नन्हे लाल शर्मा मौजूद रहे। संवाद