{"_id":"691378763540f885c90e523b","slug":"message-of-cleanliness-given-by-doing-shramdaan-at-rr-center-etah-news-c-163-1-sagr1016-141797-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: आरआर सेंटर में श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: आरआर सेंटर में श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 11 Nov 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
जैथरा में जैविक खेती के बारे में जानकारी करते प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी। स्रोत सूचना विभाग
विज्ञापन
एटा। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के प्रशिक्षु 12 आईएएस अधिकारियों का क्षेत्र अध्ययन एवं अनुसंधान कार्यक्रम एटा में चल रहा है। उन्होंने मंगलवार को विकासखंड जैथरा के ज्ञानदीप ऑर्गेनिक फार्म एंड टूरिज्म ग्राम मानपुर का भ्रमण किया। जैविक खेती की विधि को समझा और इसे सुरक्षित विकल्प बताया।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने उन्नतशील किसान विनोद चौहान द्वारा संचालित एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) का जायजा लिया। जैविक खेती, वर्मी कंपोस्ट निर्माण की प्रक्रिया, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, हर्बल गार्डन तथा प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग यूनिट से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में रासायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग से मानव स्वास्थ्य एवं भूमि की उपजाऊ शक्ति दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ऐसे में जैविक खेती ही भविष्य का सुरक्षित विकल्प है। इसके बाद रिसोर्स रिकवरी सेंटर पर जाकर श्रमदान कर सफाई का संदेश दिया। इस दौरान एएसडीएम पीयूष रावत, बीडीओ अजीत कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
प्रशिक्षु अधिकारियों ने उन्नतशील किसान विनोद चौहान द्वारा संचालित एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) का जायजा लिया। जैविक खेती, वर्मी कंपोस्ट निर्माण की प्रक्रिया, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, हर्बल गार्डन तथा प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग यूनिट से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में रासायनिक खादों के अंधाधुंध प्रयोग से मानव स्वास्थ्य एवं भूमि की उपजाऊ शक्ति दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में जैविक खेती ही भविष्य का सुरक्षित विकल्प है। इसके बाद रिसोर्स रिकवरी सेंटर पर जाकर श्रमदान कर सफाई का संदेश दिया। इस दौरान एएसडीएम पीयूष रावत, बीडीओ अजीत कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।