{"_id":"6914c966d0e7fc1fca07a8bc","slug":"migraine-patients-are-increasing-due-to-change-in-weather-etah-news-c-163-1-eta1001-141826-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: मौसम में बदलाव से बढ़ रहे माइग्रेन के मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: मौसम में बदलाव से बढ़ रहे माइग्रेन के मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के मेडिसिन विभाग में माइग्रेन के मरीज देखते चिकित्सक। संवाद
विज्ञापन
एटा। मौसम में लगातार हाे रहे बदलाव से लोगों को माइग्रेन की समस्या बढ़ गई है। आधे सिर में दर्द के काफी संख्या में मरीज उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज आ रहे हैं। बुधवार को इस समस्या से ग्रसित लगभग 500 मरीज पहुंचे।
मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बुधवार को कुल 2300 मरीजों के पर्चे बने। इनमें से अधिकांश ने मेडिसिन विभाग में चिकित्सक को दिखाकर बीमारी का इलाज कराया। खांसी, बुखार, मलेरिया के साथ ही माइग्रेन के भी काफी संख्या में मरीज आए। डाॅ. हर्ष ने बताया कि इस समय मौसम में बदलाव हो रहा है। सुबह-शाम और रात को सर्दी पड़ने लगी है तो दिन में गरमाहट रहती है। यही वजह है कि लोग माइग्रेन का शिकार हो रहे हैं। बुधवार को करीब 500 मरीज ओपीडी के मेडिसिन विभाग में इसी बीमारी से ग्रसित पहुंचे।
मरीज आराधना शर्मा ने बताया कि कई दिन से आधे सिर में दर्द हो रहा है। इसकी वजह से कभी-कभी बुखार भी आ जाता है। चिकित्सक को दिखाकर दवा ली है। उम्मीद है कि खाने के बाद आराम मिलेगा। वहीं किदवई नगर निवासी मंतशा ने बताया कि 5 दिन से आधे सिर में दर्द हो रहा है। जब परेशानी बढ़ी तो दिखाने आए हैं। इसके अलावा भी अन्य मरीजों ने चिकित्सक को दिखाकर उपचार कराया। संवाद
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बुधवार को कुल 2300 मरीजों के पर्चे बने। इनमें से अधिकांश ने मेडिसिन विभाग में चिकित्सक को दिखाकर बीमारी का इलाज कराया। खांसी, बुखार, मलेरिया के साथ ही माइग्रेन के भी काफी संख्या में मरीज आए। डाॅ. हर्ष ने बताया कि इस समय मौसम में बदलाव हो रहा है। सुबह-शाम और रात को सर्दी पड़ने लगी है तो दिन में गरमाहट रहती है। यही वजह है कि लोग माइग्रेन का शिकार हो रहे हैं। बुधवार को करीब 500 मरीज ओपीडी के मेडिसिन विभाग में इसी बीमारी से ग्रसित पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मरीज आराधना शर्मा ने बताया कि कई दिन से आधे सिर में दर्द हो रहा है। इसकी वजह से कभी-कभी बुखार भी आ जाता है। चिकित्सक को दिखाकर दवा ली है। उम्मीद है कि खाने के बाद आराम मिलेगा। वहीं किदवई नगर निवासी मंतशा ने बताया कि 5 दिन से आधे सिर में दर्द हो रहा है। जब परेशानी बढ़ी तो दिखाने आए हैं। इसके अलावा भी अन्य मरीजों ने चिकित्सक को दिखाकर उपचार कराया। संवाद