{"_id":"69371026b29ed1837f073081","slug":"raman-and-three-others-won-gold-in-taekwondo-etah-news-c-163-1-eta1004-143075-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: ताइक्वांडो में रमन समेत 3 ने जीता सोना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: ताइक्वांडो में रमन समेत 3 ने जीता सोना
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ी। स्रोत स्वयं
विज्ञापन
एटा। ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 5 से 7 दिसंबर तक हुआ। इसमें एटा के रमन कुमार समेत 3 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं एक रजत पदक भी प्राप्त किया है।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कोच स्वस्तिक विश्वकर्मा के नेतृत्व में एटा के 4 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग के अंडर 58 किलोग्राम भारवर्ग में रमन कुमार, जूनियर वर्ग के अंडर 68 भारवर्ग में यश कुमार, अंडर 37 किलोग्राम वर्ग में आशीष सिंह ने स्वर्ण पदक जीते। हीं अंडर 41 किलोग्राम भारवर्ग में कृष्णा सैनी ने रजत पदक जीता।
सभी खिलाड़ी जनवरी में होने वाले द्वितीय फेडरेशन कप में प्रतिभाग करेंगे। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष गिरिराज पाल सिंह, मुख्य संरक्षक रामलाल कुशवाह, महासचिव एवं मुख्य कोच कपिल देव, कोषाध्यक्ष गीता कुशवाहा, सलिल यादव ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनांए देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Trending Videos
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कोच स्वस्तिक विश्वकर्मा के नेतृत्व में एटा के 4 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग के अंडर 58 किलोग्राम भारवर्ग में रमन कुमार, जूनियर वर्ग के अंडर 68 भारवर्ग में यश कुमार, अंडर 37 किलोग्राम वर्ग में आशीष सिंह ने स्वर्ण पदक जीते। हीं अंडर 41 किलोग्राम भारवर्ग में कृष्णा सैनी ने रजत पदक जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी खिलाड़ी जनवरी में होने वाले द्वितीय फेडरेशन कप में प्रतिभाग करेंगे। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष गिरिराज पाल सिंह, मुख्य संरक्षक रामलाल कुशवाह, महासचिव एवं मुख्य कोच कपिल देव, कोषाध्यक्ष गीता कुशवाहा, सलिल यादव ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनांए देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।