{"_id":"6914c7e7b867f4590c0befdf","slug":"scouts-and-guides-trained-for-national-jamboree-etah-news-c-163-1-eta1003-141858-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: स्काउट्स और गाइड्स को राष्ट्रीय जंबूरी के लिए किया प्रशिक्षित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: स्काउट्स और गाइड्स को राष्ट्रीय जंबूरी के लिए किया प्रशिक्षित
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
अलीगंज के डीएवी इंटर कॉलेज में मीनार बनाने का अभ्यास करते स्काउट्स। स्रोत विद्यालय
विज्ञापन
अलीगंज। स्काउट्स और गाइड्स को राष्ट्रीय जंबूरी के लिए कैंप लगाकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। सात दिवसीय 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी 23 से 29 नवंबर तक लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय जंबूरी में विभिन्न कौशल कार्यशालाएं, साहसिक और मनोरंजन गतिविधियां रहेंगी। इनमें रैपलिंग, वॉल क्लाइम्बिंग, स्काई साइकिलिंग, ज़िप लाइन, आर्चरी, शूटिंग, ज़ोर्निंग बॉल्स, कमांडो ब्रिज और प्लैंक ब्रिज जैसी गतिविधियां प्रमुख हैं।
इनका उद्देश्य युवाओं में साहस, आत्मविश्वास और टीम भावना को विकसित करना है। राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारी को लेकर कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज और संकट मोचन इंटर कॉलेज के स्काउट्स और गाइड्स को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्रों को टेंट लगाना, बंदर पुल बनाना और लकड़ी से उपयोगी गैजेट्स जैसे बर्तन स्टैंड, जूते स्टैंड और कपड़ा स्टैंड तैयार करना सिखाया जा रहा है।
स्काउट गाइड जिला संगठन आयुक्त सुमनप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया प्रशिक्षण से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना सशक्त होती है। बच्चों में आत्मनिर्भरता और रचनात्मकता की भावना आती है। स्काउट्स और गाइड्स समाज में सहयोग और निस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
डीएवी इंटर कॉलेज के स्काउट शिक्षक सचिन कुमार और संकट मोचन इंटर कॉलेज के स्काउट शिक्षक ब्रह्मदत्त द्विवेदी पूरी लगन के साथ बच्चों को तैयारी करा रहे हैं।
Trending Videos
राष्ट्रीय जंबूरी में विभिन्न कौशल कार्यशालाएं, साहसिक और मनोरंजन गतिविधियां रहेंगी। इनमें रैपलिंग, वॉल क्लाइम्बिंग, स्काई साइकिलिंग, ज़िप लाइन, आर्चरी, शूटिंग, ज़ोर्निंग बॉल्स, कमांडो ब्रिज और प्लैंक ब्रिज जैसी गतिविधियां प्रमुख हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनका उद्देश्य युवाओं में साहस, आत्मविश्वास और टीम भावना को विकसित करना है। राष्ट्रीय जंबूरी की तैयारी को लेकर कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज और संकट मोचन इंटर कॉलेज के स्काउट्स और गाइड्स को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्रों को टेंट लगाना, बंदर पुल बनाना और लकड़ी से उपयोगी गैजेट्स जैसे बर्तन स्टैंड, जूते स्टैंड और कपड़ा स्टैंड तैयार करना सिखाया जा रहा है।
स्काउट गाइड जिला संगठन आयुक्त सुमनप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया प्रशिक्षण से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना सशक्त होती है। बच्चों में आत्मनिर्भरता और रचनात्मकता की भावना आती है। स्काउट्स और गाइड्स समाज में सहयोग और निस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
डीएवी इंटर कॉलेज के स्काउट शिक्षक सचिन कुमार और संकट मोचन इंटर कॉलेज के स्काउट शिक्षक ब्रह्मदत्त द्विवेदी पूरी लगन के साथ बच्चों को तैयारी करा रहे हैं।