{"_id":"6913759af6d6688c9d094add","slug":"sir-blos-went-door-to-door-and-got-forms-filled-etah-news-c-163-1-eta1003-141789-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : घर-घर पहुंचे बीएलओ, भरवाए फाॅर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : घर-घर पहुंचे बीएलओ, भरवाए फाॅर्म
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 11 Nov 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
कस्बा राजा का रामपुर में मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाते बीएलओ। संवाद
विज्ञापन
राजा का रामपुर। एसआईआर के तहत बीएलओ घर-घर पहुंचकर लोगों से संपर्क कर मतदाता गणना फॉर्म भरा रहे हैं। बीएलओ के साथ ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी लोगों से संपर्क कर फॉर्म भरवाने में मदद कर रहे हैं।
एसआईआर को लेकर सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सतर्कता बरत रहे हैं।
कस्बे के 11 वार्ड में मंगलवार को बीएलओ अभय प्रताप, अभिषेक तोमर एवं बहार मियां ने लोगों से संपर्क कर मतदाता गणना कार्य के लिए फॉर्म भरवाए। इस दौरान भाजपा के सोमेंद्र सिंह राठौर, अर्जुन सिंह राठौर ने बीएलओ से संपर्क कर एसआईआर कार्य पर चर्चा की।
Trending Videos
एसआईआर को लेकर सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सतर्कता बरत रहे हैं।
कस्बे के 11 वार्ड में मंगलवार को बीएलओ अभय प्रताप, अभिषेक तोमर एवं बहार मियां ने लोगों से संपर्क कर मतदाता गणना कार्य के लिए फॉर्म भरवाए। इस दौरान भाजपा के सोमेंद्र सिंह राठौर, अर्जुन सिंह राठौर ने बीएलओ से संपर्क कर एसआईआर कार्य पर चर्चा की।
विज्ञापन
विज्ञापन