{"_id":"6914ae09702bcdbf220972d6","slug":"the-fire-in-the-stubble-heap-also-burnt-the-fodder-for-the-animals-etah-news-c-163-1-eta1003-141839-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पराली के ढेर में लगी आग से पशुओं का चारा भी जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पराली के ढेर में लगी आग से पशुओं का चारा भी जला
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 12 Nov 2025 09:25 PM IST
विज्ञापन
गांव तिरखा में पराली में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी। संवाद
विज्ञापन
जलेसर। क्षेत्र के गांव नगला तिरखा में पराली के ढेर में आग लग गई। पशुओं का चारा जलने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर आग को बुझाया जा सका।
नगला तिरखा में बुधवार की दोपहर को खेत में रखे पराली के ढेर में आग लग गई। सूखी पराली से आग की लपटों को उठता देख गांव में भगदड़ मच गई। आस-पास पानी की व्यवस्था न होने पर लोग धूल डालकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। साथ ही पानी की व्यवस्था की गई लेकिन आग बुझने की बजाए बढ़ती जा रही थी।
आग का रौद्र रूप देखकर गांव के लोग घबरा गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और कर्मचारी बमुश्किल आग पर काबू पा सके। आग से पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। चारा जलने से किसानों को बड़ी हानि हुई है। किसानों की शिकायत पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर आर्थिक मदद को रिपोर्ट शासन को भेजी है।
Trending Videos
नगला तिरखा में बुधवार की दोपहर को खेत में रखे पराली के ढेर में आग लग गई। सूखी पराली से आग की लपटों को उठता देख गांव में भगदड़ मच गई। आस-पास पानी की व्यवस्था न होने पर लोग धूल डालकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। साथ ही पानी की व्यवस्था की गई लेकिन आग बुझने की बजाए बढ़ती जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग का रौद्र रूप देखकर गांव के लोग घबरा गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और कर्मचारी बमुश्किल आग पर काबू पा सके। आग से पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। चारा जलने से किसानों को बड़ी हानि हुई है। किसानों की शिकायत पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर आर्थिक मदद को रिपोर्ट शासन को भेजी है।