{"_id":"6914c902bac6f6aa500bb7f0","slug":"the-railway-station-will-be-equipped-with-23-cameras-monitoring-every-inch-of-the-station-etah-news-c-163-1-eta1001-141821-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: 23 कैमरों से लैस होगा रेलवे स्टेशन, चप्पे-चप्पे की निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: 23 कैमरों से लैस होगा रेलवे स्टेशन, चप्पे-चप्पे की निगरानी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
एटा रेलवे स्टेशन
विज्ञापन
एटा। जिला मुख्यालय पर स्थित रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही स्टेशन का चप्पा-चप्पा कैमरे की जद में होगा। इसके लिए 23 कैमरे लगाने का प्रस्ताव बनाया गया है। जल्द ही कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
लगभग दो माह पहले कैमरे लगाने के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब जल्द ही इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। अधिकारियों का कहना है कि कैमरे लगने के बाद न केवल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि स्टेशन के आसपास होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा। सीपीआरओ उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि कैमरे 24 घंटे संचालित रहेंगे और मॉनिटरिंग के लिए स्टेशन पर एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
जहां से हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जाएगी। बताया कि कैमरे लगने से स्टेशन परिसर के साथ ही प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, मुख्य गेट और गुड्स शेड का क्षेत्र भी पूरी तरह निगरानी में आ जाएगा। इससे यात्रियों को और अधिक सुरक्षित माहौल मिल सकेगा।
अभी एक भी कैमरा नहीं : यह भी चौकाने वाली बात है कि वर्तमान तकनीक के दौर में रेलवे स्टेशन पर एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पुलिस, प्रशासन आम लोगों से भी अपने घर, प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगाने की अपील करता है।
अधिकांश सरकारी दफ्तर इनसे लैस किए जा चुके हैं ऐसे में भीड़भाड़ वाले महत्वपूर्ण स्थान रेलवे स्टेशन पर कैमरे न होना रेलवे प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। 8 नवंबर की रात में स्टेशन के नवनिर्मित गुड्स प्लेटफॉर्म के पास एक प्रॉपर्टी डीलर का शव मिला था।
आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण अब तक नहीं पता लगा सका है कि इस घटना को अंजाम देने वाले कौन लोग थे। कैमरे लगे होते तो सीसीटीवी फुटेज से अपराधी पकड़ में आ सकते थे।
Trending Videos
लगभग दो माह पहले कैमरे लगाने के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब जल्द ही इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। अधिकारियों का कहना है कि कैमरे लगने के बाद न केवल यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि स्टेशन के आसपास होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा। सीपीआरओ उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि कैमरे 24 घंटे संचालित रहेंगे और मॉनिटरिंग के लिए स्टेशन पर एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जहां से हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जाएगी। बताया कि कैमरे लगने से स्टेशन परिसर के साथ ही प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, मुख्य गेट और गुड्स शेड का क्षेत्र भी पूरी तरह निगरानी में आ जाएगा। इससे यात्रियों को और अधिक सुरक्षित माहौल मिल सकेगा।
अभी एक भी कैमरा नहीं : यह भी चौकाने वाली बात है कि वर्तमान तकनीक के दौर में रेलवे स्टेशन पर एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पुलिस, प्रशासन आम लोगों से भी अपने घर, प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगाने की अपील करता है।
अधिकांश सरकारी दफ्तर इनसे लैस किए जा चुके हैं ऐसे में भीड़भाड़ वाले महत्वपूर्ण स्थान रेलवे स्टेशन पर कैमरे न होना रेलवे प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। 8 नवंबर की रात में स्टेशन के नवनिर्मित गुड्स प्लेटफॉर्म के पास एक प्रॉपर्टी डीलर का शव मिला था।
आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण अब तक नहीं पता लगा सका है कि इस घटना को अंजाम देने वाले कौन लोग थे। कैमरे लगे होते तो सीसीटीवी फुटेज से अपराधी पकड़ में आ सकते थे।