{"_id":"6914adc1c899116e0b0a7517","slug":"wife-and-stepson-accused-of-murder-etah-news-c-163-1-eta1001-141840-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: पत्नी और सौतेले बेटे पर हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: पत्नी और सौतेले बेटे पर हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 12 Nov 2025 09:24 PM IST
विज्ञापन
मृतक सोनू शर्मा का फाइल फोटो
विज्ञापन
एटा। गांव भगीपुर निवासी एक युवक की मौत मंगलवार रात को गांव में ही हो गई। भाई ने भाभी व भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि उन पर जमीन बेचने का दबाव बनाया। नहीं माने तो अन्य लोगों के साथ मिलकर पीटा। इस वजह से उनकी मौत हो गई।
कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव भगीपुर निवासी देव कुमार ने बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि भाई सोनू शर्मा (35) को भाभी 6 माह पूर्व अपने साथ मायके हाथरस ले गई। वहां उनको परेशान किया जाने लगा और जमीन बेचने के लिए दबाव बनाया गया। इसी के चलते उनको पहले भी पीटा गया था यही वजह रही कि अपना प्लॉट और जमीन बेच दी।
पिटाई के मामले में पहले से ही एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके बाद वह परेशान हो गए और वहां से आना चाह रहे थे। इसी बीच मंगलवार को इन लोगों ने फिर से उनकी पिटाई कर दी। इसीसे उनकी मौत हो गई।
आरोप है कि भाभी और सौतेले बेटे ने मिलकर सोनू की पीटकर हत्या कर दी। मामले में सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि मृतक पहले से बीमार चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा। फिर भी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है।
पहले से शादीशुदा के साथ की थी सोनू ने शादी
देव कुमार ने बताया कि सोनू का विवाह 18 वर्ष पूर्व शादीशुदा महिला के साथ हुआ था। उसका पहले से एक बेटा है। आरोप है कि इन लोगों ने षड्यंत्र के तहत मिलकर भाई की हत्या की है।
Trending Videos
कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव भगीपुर निवासी देव कुमार ने बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि भाई सोनू शर्मा (35) को भाभी 6 माह पूर्व अपने साथ मायके हाथरस ले गई। वहां उनको परेशान किया जाने लगा और जमीन बेचने के लिए दबाव बनाया गया। इसी के चलते उनको पहले भी पीटा गया था यही वजह रही कि अपना प्लॉट और जमीन बेच दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिटाई के मामले में पहले से ही एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके बाद वह परेशान हो गए और वहां से आना चाह रहे थे। इसी बीच मंगलवार को इन लोगों ने फिर से उनकी पिटाई कर दी। इसीसे उनकी मौत हो गई।
आरोप है कि भाभी और सौतेले बेटे ने मिलकर सोनू की पीटकर हत्या कर दी। मामले में सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि मृतक पहले से बीमार चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा। फिर भी पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है।
पहले से शादीशुदा के साथ की थी सोनू ने शादी
देव कुमार ने बताया कि सोनू का विवाह 18 वर्ष पूर्व शादीशुदा महिला के साथ हुआ था। उसका पहले से एक बेटा है। आरोप है कि इन लोगों ने षड्यंत्र के तहत मिलकर भाई की हत्या की है।