{"_id":"61ef08246d0b760f3f67d292","slug":"39-patients-found-infected-48-discharged-faizabad-news-lko614938753","type":"story","status":"publish","title_hn":"39 मरीज मिले संक्रमित, 48 हुए डिस्चार्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
39 मरीज मिले संक्रमित, 48 हुए डिस्चार्ज
अयोध्या। जिले में सोमवार को 39 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए और 48 मरीजों का आइसोलेशन पूर्ण होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। कुल सक्रिय मरीज 435 हो गए हैं।
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 3128 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 39 संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट में शक्ति नगर कॉलोनी में सर्वाधिक पांच संक्रमित मिले।
देवकाली बाईपास, हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के शाहगंज में दो-दो, सीएचसी अमानीगंज, कुमारगंज, जमाथरा रोड, अंजनी पुरम कॉलोनी, मोतीबाग, कैंट, वजीरगंज, घोसियाना, गांधीनगर, छोटी छावनी, बीकापुर के गोला बाजार, कटारी, बरहू खाता, दराबगंज, पूरे हुसैन, कौशलपुरी कॉलोनी, मवई के नवगवा, दुल्लापुर, पूरा के गंजा, नंदापुर, गढ़ी का पुरवा, सरेठी, बेनीगंज सहित अन्य जगहों पर एक-एक संक्रमित पाए गए हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखा गया है।
अयोध्या। जिले में सोमवार को 39 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए और 48 मरीजों का आइसोलेशन पूर्ण होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। कुल सक्रिय मरीज 435 हो गए हैं।
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 3128 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 39 संक्रमित मिले हैं। रिपोर्ट में शक्ति नगर कॉलोनी में सर्वाधिक पांच संक्रमित मिले।
देवकाली बाईपास, हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के शाहगंज में दो-दो, सीएचसी अमानीगंज, कुमारगंज, जमाथरा रोड, अंजनी पुरम कॉलोनी, मोतीबाग, कैंट, वजीरगंज, घोसियाना, गांधीनगर, छोटी छावनी, बीकापुर के गोला बाजार, कटारी, बरहू खाता, दराबगंज, पूरे हुसैन, कौशलपुरी कॉलोनी, मवई के नवगवा, दुल्लापुर, पूरा के गंजा, नंदापुर, गढ़ी का पुरवा, सरेठी, बेनीगंज सहित अन्य जगहों पर एक-एक संक्रमित पाए गए हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखा गया है।