अयोध्या। कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बच्चों पर संक्रमण का सर्वाधिक असर होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन बच्चों के मजबूत इम्युनिटी सिस्टम के आगे कोरोना बेदम नजर आ रहा है।
अभी तक जिले में 14 वर्ष की उम्र तक के सिर्फ 22 बच्चे ही संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो 01 जनवरी से जिले में 884 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
इनमें सर्वाधिक संक्रमित युवा वर्ग के लिए मिले हैं। जबकि, 0-14 वर्ष की उम्र के सिर्फ 22 बच्चे ही संक्रमित मिले हैं। इनमें भी ज्यादातर बच्चे 10 से 14 वर्ष के बीच के हैं।
राहत की बात यह है कि जो बच्चे संक्रमित भी मिले हैं, उनमें से ज्यादातर या तो लक्षणविहीन हैं या मामूली लक्षण हैं। सीएमओ डॉ. अजय राजा ने कहा कि तीसरी लहर में बच्चों पर संक्रमण का ज्यादा खतरा होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन राहत की बात है कि अभी तक बहुत कम बच्चे ही संक्रमित मिले हैं।
उनमें भी ज्यादातर ठीक हो गए हैं। बच्चों को लेकर लोगों को लापरवाह नहीं होना चाहिए। उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर ले जाने से बचें, बाहर से आने के बाद सीधे उनके संपर्क में न आएं।