अयोध्या। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने परिवहन विभाग से करीब 11 सौ वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है। इसको लेकर परिवहन विभाग ने निर्वाचन प्रकोष्ठ बनाकर चार पहिया व बड़े वाहनों की सूची तैयार कर ली है।
इसमें निजी वाहनों के अलावा स्कूल वाहन भी शामिल हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को एडीएम प्रशासन अमित सिंह की अध्यक्षता में अयोध्या जनपद के स्कूल प्रबंधकों की बैठक हुई।
इसमें निर्देश दिया गया कि जिन स्कूल के वाहनों की फिटनेस वैध नहीं है उसे वैध कराकर निर्धारित समय पर भेजे। निर्वाचन कार्यालय ने इस चुनाव में पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर भेजने के लिए 434 वाहनों की डिमांड की है।
इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों को भेजने के लिए व अधिकारियों के लिए करीब 600 वाहनों की आवश्यकता जताई है। इसमें अर्ध सैनिक बलों के लिए करीब 45 बड़ी बसों की आवश्यकता होगी।
बैठक में एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने निर्देश दिए गए कि समस्त स्कूल वाहनों जिनकी फिटनेस वैध है व जिनकी फिटनेस वर्तमान में वैध नहीं है, की भी फिटनेस करवाते हुए निर्वाचन के कार्य में भेजें।
एआरटीओ प्रशासन राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि वाहनों के अधिग्रहण के लिए नोटिस भेज दिया गया है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय समेत जनपद के 66 स्कूल प्रबंधक मौजूद रहे।
अयोध्या। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने परिवहन विभाग से करीब 11 सौ वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है। इसको लेकर परिवहन विभाग ने निर्वाचन प्रकोष्ठ बनाकर चार पहिया व बड़े वाहनों की सूची तैयार कर ली है।
इसमें निजी वाहनों के अलावा स्कूल वाहन भी शामिल हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को एडीएम प्रशासन अमित सिंह की अध्यक्षता में अयोध्या जनपद के स्कूल प्रबंधकों की बैठक हुई।
इसमें निर्देश दिया गया कि जिन स्कूल के वाहनों की फिटनेस वैध नहीं है उसे वैध कराकर निर्धारित समय पर भेजे। निर्वाचन कार्यालय ने इस चुनाव में पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर भेजने के लिए 434 वाहनों की डिमांड की है।
इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षाकर्मियों को भेजने के लिए व अधिकारियों के लिए करीब 600 वाहनों की आवश्यकता जताई है। इसमें अर्ध सैनिक बलों के लिए करीब 45 बड़ी बसों की आवश्यकता होगी।
बैठक में एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने निर्देश दिए गए कि समस्त स्कूल वाहनों जिनकी फिटनेस वैध है व जिनकी फिटनेस वर्तमान में वैध नहीं है, की भी फिटनेस करवाते हुए निर्वाचन के कार्य में भेजें।
एआरटीओ प्रशासन राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि वाहनों के अधिग्रहण के लिए नोटिस भेज दिया गया है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय समेत जनपद के 66 स्कूल प्रबंधक मौजूद रहे।