अयोध्या। कैंट कोतवाली क्षेत्र के पलिया शाहबदी के पास स्कूल से लौटी एक छात्रा की रास्ते में रोककर बाइक सवार दो लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में छात्रा को काफी चोटें आईं। आस-पास के लोगों को आता देख दोनों लोग फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराते हुए दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी तहरीर में कैंट कोतवाली के गोंदौली, मऊयदुवंशपुर निवासी मनीराम ने बताया कि उसकी लड़की रीता की शादी ओमप्रकाश पुत्र मेवालाल से हुई थी। बताया कि दामाद ओमप्रकाश का चाल-चलन ठीक नहीं रहता, जिस कारण अपनी नातिन मानसी उर्फ अनामिका को पढ़ाने के लिए अपने घर ले आया था, जो कि करीब दो वर्ष से यहीं पर रहकर शहर के जीजीआईसी में पढ़ाई करती है। बताया कि शनिवार को करीब दो बजे जीजीआईसी से पढ़कर वह वापस घर आ रही थी कि रास्ते में पलिया शाहबदी गांव के पास मऊ शिवाला मोड़ पर मोइया निवासी विनय व एक अज्ञात व्यक्ति ने मानसी को रोक लिया और किसी बात को लेकर लात-घूसों से पिटाई करने लगा, जिससे मानसी को काफी चोटें आईं। हल्ला-गुहार मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख वह दोनों लोग धमकियां देते हुए फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक कैंट अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मनीराम की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। छात्रा का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया है। मामले की जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अयोध्या। कैंट कोतवाली क्षेत्र के पलिया शाहबदी के पास स्कूल से लौटी एक छात्रा की रास्ते में रोककर बाइक सवार दो लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में छात्रा को काफी चोटें आईं। आस-पास के लोगों को आता देख दोनों लोग फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराते हुए दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी तहरीर में कैंट कोतवाली के गोंदौली, मऊयदुवंशपुर निवासी मनीराम ने बताया कि उसकी लड़की रीता की शादी ओमप्रकाश पुत्र मेवालाल से हुई थी। बताया कि दामाद ओमप्रकाश का चाल-चलन ठीक नहीं रहता, जिस कारण अपनी नातिन मानसी उर्फ अनामिका को पढ़ाने के लिए अपने घर ले आया था, जो कि करीब दो वर्ष से यहीं पर रहकर शहर के जीजीआईसी में पढ़ाई करती है। बताया कि शनिवार को करीब दो बजे जीजीआईसी से पढ़कर वह वापस घर आ रही थी कि रास्ते में पलिया शाहबदी गांव के पास मऊ शिवाला मोड़ पर मोइया निवासी विनय व एक अज्ञात व्यक्ति ने मानसी को रोक लिया और किसी बात को लेकर लात-घूसों से पिटाई करने लगा, जिससे मानसी को काफी चोटें आईं। हल्ला-गुहार मचाने पर आसपास के लोगों को आता देख वह दोनों लोग धमकियां देते हुए फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक कैंट अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मनीराम की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। छात्रा का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया है। मामले की जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।