फर्रुखाबाद। कलमबंद हड़ताल कर रहे वकीलों ने सोमवार को कचहरी से विरोध मार्च निकालकर डीएम और एसपी के पुतले जलाए। पुतले पर पानी डालने पर वकीलों की दमकल विभाग के एक सिपाही से धक्कामुक्की भी हो गई। पुतला जलाने के बाद वकीलों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास दो मिनट का मौन भी रखा।
फतेहगढ़ कोतवाल जेपी पाल को हटाने और डीएम-एसपी के तबादले की मांग को लेकर वकील 16 सितंबर से कलमबंद हड़ताल पर हैं। सोमवार को जिला बार एसोसिएशन, तहसील सदर, अमृतपुर और मुंसिफ कोर्ट कायमगंज के वकीलों ने कचहरी से विरोध मार्च निकाला।
कलक्ट्रेट, कचहरी तिराहा, एलआईसी तिराहा होते हुए वकील फतेहगढ़ कोतवाली गेट पर पहुंचे। वहां एसपी का पुतला जलाकर नारेबाजी की। इसके बाद मुख्य मार्ग से नारेबाजी करते हुए फतेहगढ़ चौराहा पहुंचने पर और वहां डीएम का पुतला जलाया। आग लगते ही पुतले पर दमकल विभाग के सिपाही ने पानी डाल दिया। इस पर वकीलों की सिपाही से धक्कामुक्की और नोकझोंक हो गई। यहां से वकील डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंचे। वहां बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पारिया व अन्य वकीलों ने डीएम-एसपी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।
महासचिव ने कहा कि जब तक डीएम, एसपी और फतेहगढ़ कोतवाल का तबादला नहीं होगा, हड़ताल जारी रहेगी।
प्रदर्शन में तहसील सदर से ओम प्रकाश दुबे, जर्नादनदत्त राजपूत, रवीनेश यादव, विकास सक्सेना, तहसील अमृतपुर के अध्यक्ष विनोद प्रकाश द्विवेदी, प्रभाकर त्रिवेदी, गजेंद्र सिंह चौहान, मुंसिफ कोर्ट कायमगंज के अध्यक्ष राघव चंद्र शुक्ला, परम मिश्रा, मुशीर अहमद, एआरटीओ कार्यालय से मनोज अग्निहोत्री, अभिषेक अग्निहोत्री, आदि वकील शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी व कई थानों की पुलिस मुस्तैद रही।
चार वकीलों को दिया नोटिस
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पारिया ने तहसील सदर के अधिवक्ता राकेश सक्सेना, प्रवीन सक्सेना, अनिल सक्सेना व प्रद्युम्न गुप्ता को नोटिस दिया है। इसमें कहा कि कलमबंद हड़ताल होने के बावजूद 20 सितंबर को अपने अधीन कार्यरत विजय शाक्य, दिनेेश सक्सेना, मनीष सक्सेना व नवीन कांत श्रीवास्तव से रजिस्ट्री कर्यालय में बैनामे पंजीकृत कराएं हैं। वकीलों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण न देने पर बार एसोसिएशन फतेहगढ़ से प्राथमिक सदस्यता निलंबित करने की चेतावनी दी है।
महासचिव को किया नजर बंद
विरोध मार्च और पुतला फूंकने की जानकारी पर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पारिया को रविवार रात उनके घर में नजर बंद कर दिया गया। इसके लिए उनके घर के बाहर पुलिस कर्मी लगाए गए थे। जानकारी पर महासचिव ने घर के बाहर लगे पुलिस कर्मियों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद सोमवार सुबह पुलिस कर्मियों को हटा लिया गया।
बुद्धि-शुद्धि के लिए आज करेंगे हवन
महासचिव संजीव पारिया ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे बार एसोसिएशन कार्यालय के बाहर डीएम और एसपी की बुद्धि-शुद्धि को हवन किया जाएगा। तहसील सदर, अमृतपुर और मुंसिफ कोर्ट कायमगंज परिसर में डीएम और एसपी का पुतला फूंका जाएगा।
युवा अधिवक्ता एसोसिएशन की बैठक आज
युवा अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर सिंह यादव ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेपुर डॉ. सुुुबोध यादव को संगठन का संरक्षक बनाया गया है। जिला बार एसोसिएशन द्वारा की जा रही हड़ताल के संबंध में डॉ. सुबोध यादव के आवास पर मंगलवार को बैठक की जाएगी। इसमें हड़ताल के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
खरीदार ने खुद की रजिस्ट्री
अमृतपुर संवाद के अनुसार जिला बार एसोसिएशन के समर्थन में तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद प्रकाश द्विवेदी के निर्देश पर वकीलों ने सोमवार को कलमबंद हड़ताल रखी। बैनामों की रजिस्ट्री तक का काम बंद रखा गया। सब रजिस्टार रामदीन सिंह ने बताया कि सोमवार को एक खरीदार ने खुद रजिस्ट्री कराई है। वैसे रोजाना चार से पांच रजिस्ट्री होती थीं। हड़ताल होने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही हैं।
फर्रुखाबाद। कलमबंद हड़ताल कर रहे वकीलों ने सोमवार को कचहरी से विरोध मार्च निकालकर डीएम और एसपी के पुतले जलाए। पुतले पर पानी डालने पर वकीलों की दमकल विभाग के एक सिपाही से धक्कामुक्की भी हो गई। पुतला जलाने के बाद वकीलों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास दो मिनट का मौन भी रखा।
फतेहगढ़ कोतवाल जेपी पाल को हटाने और डीएम-एसपी के तबादले की मांग को लेकर वकील 16 सितंबर से कलमबंद हड़ताल पर हैं। सोमवार को जिला बार एसोसिएशन, तहसील सदर, अमृतपुर और मुंसिफ कोर्ट कायमगंज के वकीलों ने कचहरी से विरोध मार्च निकाला।
कलक्ट्रेट, कचहरी तिराहा, एलआईसी तिराहा होते हुए वकील फतेहगढ़ कोतवाली गेट पर पहुंचे। वहां एसपी का पुतला जलाकर नारेबाजी की। इसके बाद मुख्य मार्ग से नारेबाजी करते हुए फतेहगढ़ चौराहा पहुंचने पर और वहां डीएम का पुतला जलाया। आग लगते ही पुतले पर दमकल विभाग के सिपाही ने पानी डाल दिया। इस पर वकीलों की सिपाही से धक्कामुक्की और नोकझोंक हो गई। यहां से वकील डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंचे। वहां बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पारिया व अन्य वकीलों ने डीएम-एसपी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।
महासचिव ने कहा कि जब तक डीएम, एसपी और फतेहगढ़ कोतवाल का तबादला नहीं होगा, हड़ताल जारी रहेगी।
प्रदर्शन में तहसील सदर से ओम प्रकाश दुबे, जर्नादनदत्त राजपूत, रवीनेश यादव, विकास सक्सेना, तहसील अमृतपुर के अध्यक्ष विनोद प्रकाश द्विवेदी, प्रभाकर त्रिवेदी, गजेंद्र सिंह चौहान, मुंसिफ कोर्ट कायमगंज के अध्यक्ष राघव चंद्र शुक्ला, परम मिश्रा, मुशीर अहमद, एआरटीओ कार्यालय से मनोज अग्निहोत्री, अभिषेक अग्निहोत्री, आदि वकील शामिल रहे। प्रदर्शन के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी व कई थानों की पुलिस मुस्तैद रही।
चार वकीलों को दिया नोटिस
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पारिया ने तहसील सदर के अधिवक्ता राकेश सक्सेना, प्रवीन सक्सेना, अनिल सक्सेना व प्रद्युम्न गुप्ता को नोटिस दिया है। इसमें कहा कि कलमबंद हड़ताल होने के बावजूद 20 सितंबर को अपने अधीन कार्यरत विजय शाक्य, दिनेेश सक्सेना, मनीष सक्सेना व नवीन कांत श्रीवास्तव से रजिस्ट्री कर्यालय में बैनामे पंजीकृत कराएं हैं। वकीलों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण न देने पर बार एसोसिएशन फतेहगढ़ से प्राथमिक सदस्यता निलंबित करने की चेतावनी दी है।
महासचिव को किया नजर बंद
विरोध मार्च और पुतला फूंकने की जानकारी पर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव पारिया को रविवार रात उनके घर में नजर बंद कर दिया गया। इसके लिए उनके घर के बाहर पुलिस कर्मी लगाए गए थे। जानकारी पर महासचिव ने घर के बाहर लगे पुलिस कर्मियों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद सोमवार सुबह पुलिस कर्मियों को हटा लिया गया।
बुद्धि-शुद्धि के लिए आज करेंगे हवन
महासचिव संजीव पारिया ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे बार एसोसिएशन कार्यालय के बाहर डीएम और एसपी की बुद्धि-शुद्धि को हवन किया जाएगा। तहसील सदर, अमृतपुर और मुंसिफ कोर्ट कायमगंज परिसर में डीएम और एसपी का पुतला फूंका जाएगा।
युवा अधिवक्ता एसोसिएशन की बैठक आज
युवा अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर सिंह यादव ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेपुर डॉ. सुुुबोध यादव को संगठन का संरक्षक बनाया गया है। जिला बार एसोसिएशन द्वारा की जा रही हड़ताल के संबंध में डॉ. सुबोध यादव के आवास पर मंगलवार को बैठक की जाएगी। इसमें हड़ताल के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
खरीदार ने खुद की रजिस्ट्री
अमृतपुर संवाद के अनुसार जिला बार एसोसिएशन के समर्थन में तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद प्रकाश द्विवेदी के निर्देश पर वकीलों ने सोमवार को कलमबंद हड़ताल रखी। बैनामों की रजिस्ट्री तक का काम बंद रखा गया। सब रजिस्टार रामदीन सिंह ने बताया कि सोमवार को एक खरीदार ने खुद रजिस्ट्री कराई है। वैसे रोजाना चार से पांच रजिस्ट्री होती थीं। हड़ताल होने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही हैं।