{"_id":"69138e8f72719dd8fa03f947","slug":"railway-track-breaks-three-trains-stranded-at-station-farrukhabad-news-c-12-1-jhs1001-1325957-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: रेलवे लाइन की पटरी चटकी, स्टेशन पर खड़ी रहीं तीन ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: रेलवे लाइन की पटरी चटकी, स्टेशन पर खड़ी रहीं तीन ट्रेनें
विज्ञापन
कमालगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन। संवाद
- फोटो : जिला अस्पताल में मंगलवार को दवा के लिए लगी लाइन।
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद-कानपुर रेल मार्ग पर खुदागंज स्टेशन व गुमटी नंबर 128सी के बीच मंगलवार रात पटरी चटक गई। इससे अलग-अलग स्टेशनों पर तीन ट्रेनें रोक दी गईं। देर रात तक पटरी मरम्मत कार्य चलता रहा। घंटों यात्री परेशान रहे।
खुदागंज रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पटरी चटके होने की जानकारी मिलने पर कानपुर-अनवरगज फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन को खुदागंज रेलवे स्टेशन पर करीब रात 10 .10 बजे रोक दिया गया। इधर फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन 54158 कमालगंज रेलवे स्टेशन पर 10.23 बजे रोक दी गई।
काफी देर तक ट्रेन रवाना न होने से यात्री परेशान हो गए। उन्होंने उतरकर स्टेशन मास्टर से जानकारी की तो बताया गया कि पटरी में कुछ खराबी आने से ट्रेन यातायात रोका गया है। मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया।
उधर कालिंदी एक्सप्रेस को गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इससे वहां यात्री परेशान रहे। जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक मरम्मत कार्य चलता रहा। इस दौरान खुदागंज स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के कई यात्री उतरकर सड़क पर पहुंच गए। वह गंतव्य जाने के लिए वाहनों का इंतजार करते रहे। कुछ यात्रियों ने परिजनों को सूचना देकर निजी वाहन मंगवा लिए।
जीआरपी चौकी फतेहगढ़ के इंचार्ज उपेंद्र सिंह ने बताया कि पटरी में कोई तकनीकी खराबी आई है। इससे कन्नौज के इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे हैं। मरम्मत कार्य पूरा होते ही ट्रेनें रवाना की जाएंगी।
पटरी टूटने से दुर्घटनाग्रस्त होेने से बची थी ट्रेन
फर्रुखाबाद। देर रात मंगलवार को फर्रुखाबाद-कानपुर रेल मार्ग पर खुदागंज स्टेशन व गुमटी नंबर 128सी के बीच पटरी चटक गई। इससे ट्रेनें रोकनी पड़ीं। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अक्तूबर 2022 में फर्रुखाबाद-अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन (04134) खुदागंज और कमालगंज स्टेशन के बीच पटरी के टूटने से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई थी।
इस हादसे में इंजन पटरी के टूटे हुए हिस्से से गुजर गया, इसके बाद कोच का पहिया जमीन पर आ गया। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और किसी को चोट नहीं आई। अगस्त 2024 में एक यात्री ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी, जब ट्रेन के रास्ते में लकड़ी का एक लट्ठा रखा गया था। पुलिस ने इस मामले में एक किसान नेता के बेटे सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
फर्रुखाबाद-कासगंज रेल मार्ग पर नवंबर 2020 में खाली मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जुलाई 2025 में कासगंज में तेज बारिश से एक अंडरपास में पानी भरने से पटरी धंस गई और रेल यातायात बाधित हो गया था। अगस्त 2025 में किसी शरारती तत्व ने ट्रैक पर एक लकड़ी की बेंच रख दी थी, इससे ट्रेन पलटने का खतरा था।
Trending Videos
खुदागंज रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पटरी चटके होने की जानकारी मिलने पर कानपुर-अनवरगज फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन को खुदागंज रेलवे स्टेशन पर करीब रात 10 .10 बजे रोक दिया गया। इधर फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन 54158 कमालगंज रेलवे स्टेशन पर 10.23 बजे रोक दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफी देर तक ट्रेन रवाना न होने से यात्री परेशान हो गए। उन्होंने उतरकर स्टेशन मास्टर से जानकारी की तो बताया गया कि पटरी में कुछ खराबी आने से ट्रेन यातायात रोका गया है। मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया।
उधर कालिंदी एक्सप्रेस को गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। इससे वहां यात्री परेशान रहे। जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। देर रात तक मरम्मत कार्य चलता रहा। इस दौरान खुदागंज स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन के कई यात्री उतरकर सड़क पर पहुंच गए। वह गंतव्य जाने के लिए वाहनों का इंतजार करते रहे। कुछ यात्रियों ने परिजनों को सूचना देकर निजी वाहन मंगवा लिए।
जीआरपी चौकी फतेहगढ़ के इंचार्ज उपेंद्र सिंह ने बताया कि पटरी में कोई तकनीकी खराबी आई है। इससे कन्नौज के इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे हैं। मरम्मत कार्य पूरा होते ही ट्रेनें रवाना की जाएंगी।
पटरी टूटने से दुर्घटनाग्रस्त होेने से बची थी ट्रेन
फर्रुखाबाद। देर रात मंगलवार को फर्रुखाबाद-कानपुर रेल मार्ग पर खुदागंज स्टेशन व गुमटी नंबर 128सी के बीच पटरी चटक गई। इससे ट्रेनें रोकनी पड़ीं। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अक्तूबर 2022 में फर्रुखाबाद-अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन (04134) खुदागंज और कमालगंज स्टेशन के बीच पटरी के टूटने से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई थी।
इस हादसे में इंजन पटरी के टूटे हुए हिस्से से गुजर गया, इसके बाद कोच का पहिया जमीन पर आ गया। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और किसी को चोट नहीं आई। अगस्त 2024 में एक यात्री ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी, जब ट्रेन के रास्ते में लकड़ी का एक लट्ठा रखा गया था। पुलिस ने इस मामले में एक किसान नेता के बेटे सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
फर्रुखाबाद-कासगंज रेल मार्ग पर नवंबर 2020 में खाली मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जुलाई 2025 में कासगंज में तेज बारिश से एक अंडरपास में पानी भरने से पटरी धंस गई और रेल यातायात बाधित हो गया था। अगस्त 2025 में किसी शरारती तत्व ने ट्रैक पर एक लकड़ी की बेंच रख दी थी, इससे ट्रेन पलटने का खतरा था।

कमालगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन। संवाद- फोटो : जिला अस्पताल में मंगलवार को दवा के लिए लगी लाइन।