{"_id":"692de90ee3dd82425c055dea","slug":"beneficiaries-of-employment-scheme-will-be-selected-through-interview-fatehpur-news-c-217-1-fth1003-144835-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: साक्षात्कार के माध्यम से होंगे रोजगार योजना के लाभार्थी चयनित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: साक्षात्कार के माध्यम से होंगे रोजगार योजना के लाभार्थी चयनित
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। जिले में बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना संचालित है। योजना ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत उन लोगों के लिए है जो स्वयं का व्यवसाय, सेवा या उद्योग आरंभ करना चाहते हैं। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सतत रोजगार और आय के अवसर प्रदान करना उद्देश्य है। योजना प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धांत पर लागू की गई है।
जिला विकास अधिकारी साधना दीक्षित ने बताया कि अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को प्रति इकाई वितरित ऋण का 35 फीसदी और अधिकतम 70 हजार रुपये (जो भी कम हो) अनुदान के रूप में दिया जाएगा। सामान्य जाति के लाभार्थियों को 25 प्रतिशत और अधिकतम 50 हजार रुपये (जो भी कम हो) का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि ऋण का दुरुपयोग पाया गया, प्रोजेक्ट का कार्य पूरा नहीं हुआ या इकाई उत्पादन/सेवा संबंधी कार्य नहीं किया गया तो अनुदान की राशि नहीं दी जाएगी। लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय चयन एवं क्रियान्वयन समिति की ओर से चार दिसंबर को साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
Trending Videos
जिला विकास अधिकारी साधना दीक्षित ने बताया कि अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को प्रति इकाई वितरित ऋण का 35 फीसदी और अधिकतम 70 हजार रुपये (जो भी कम हो) अनुदान के रूप में दिया जाएगा। सामान्य जाति के लाभार्थियों को 25 प्रतिशत और अधिकतम 50 हजार रुपये (जो भी कम हो) का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने यह भी बताया कि यदि ऋण का दुरुपयोग पाया गया, प्रोजेक्ट का कार्य पूरा नहीं हुआ या इकाई उत्पादन/सेवा संबंधी कार्य नहीं किया गया तो अनुदान की राशि नहीं दी जाएगी। लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय चयन एवं क्रियान्वयन समिति की ओर से चार दिसंबर को साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।