{"_id":"69162e6c0524df3dc3003307","slug":"closed-cctv-cameras-increased-the-problem-police-engaged-in-investigation-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-143904-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: बंद सीसीटीवी कैमरों ने बढ़ाई मुश्किल, तहकीकात में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: बंद सीसीटीवी कैमरों ने बढ़ाई मुश्किल, तहकीकात में जुटी पुलिस
विज्ञापन
फोटो-18-गढ़ा जीआईसी के पास स्थित बैंक सेवा केंद्र में पूछताछ करते एसपी अनूप सिंह। संवाद
- फोटो : एनआरसी का निरीक्षण करती संयुक्त सचिव।
विज्ञापन
किशनपुर। बैंक सेवा केंद्र संचालक से चार लाख 25 हजार रुपये की टप्पेबाजी के मामले में पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। बृहस्पतिवार को शक के आधार पर 14 लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। इलाके में अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद या खराब होने से जांच और कठिन हो गई है।
थाना क्षेत्र के गढ़ा जीआईसी के पास स्थित बैंक सेवा केंद्र चलाने वाले आलोक अग्रहरि की बाइक पर टंगा 4.25 लाख रुपयों से भरा बैग बुधवार सुबह 10 बजे टप्पेबाज उठा ले गए। उन्होंने बताया कि दुकान का ताला खोलने के बाद लौटकर देखा तो बाइक से बैग गायब था।
पुलिस ने कैथा मार्केट से चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ। 10 अन्य लोगों से भी पूछताछ हुई। जांच में पता चला कि नजदीकी सीमेंट दुकान के कैमरे 28 अक्तूबर से बंद हैं। जिला पंचायत की ओर से लगाए गए कैमरे भी खराब पड़े हैं। थाना प्रभारी ने बृहस्पतिवार को फिर मौके पर पहुंचकर आलोक से जानकारी ली।
एसपी पहुंचे दुकान, पीड़ित से की पूछताछ
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह बृहस्पतिवार दोपहर गढ़ा जीआईसी के पास स्थित बैंक सेवा केंद्र पहुंचे। यहां बैंक सेवा केंद्र संचालक आलोक अग्रहरि से पूछताछ की। प्रतिदिन उनकी दुकान में कौन साथ में रहता था और आने-जाने वाले लोगों के भी नाम लिखे। एसपी ने थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम को जल्द टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। एसपी के निर्देश पर एसओजी इंस्पेक्टर विनोद सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गढ़ा जीआईसी के पास स्थित बैंक सेवा केंद्र चलाने वाले आलोक अग्रहरि की बाइक पर टंगा 4.25 लाख रुपयों से भरा बैग बुधवार सुबह 10 बजे टप्पेबाज उठा ले गए। उन्होंने बताया कि दुकान का ताला खोलने के बाद लौटकर देखा तो बाइक से बैग गायब था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने कैथा मार्केट से चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ। 10 अन्य लोगों से भी पूछताछ हुई। जांच में पता चला कि नजदीकी सीमेंट दुकान के कैमरे 28 अक्तूबर से बंद हैं। जिला पंचायत की ओर से लगाए गए कैमरे भी खराब पड़े हैं। थाना प्रभारी ने बृहस्पतिवार को फिर मौके पर पहुंचकर आलोक से जानकारी ली।
एसपी पहुंचे दुकान, पीड़ित से की पूछताछ
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह बृहस्पतिवार दोपहर गढ़ा जीआईसी के पास स्थित बैंक सेवा केंद्र पहुंचे। यहां बैंक सेवा केंद्र संचालक आलोक अग्रहरि से पूछताछ की। प्रतिदिन उनकी दुकान में कौन साथ में रहता था और आने-जाने वाले लोगों के भी नाम लिखे। एसपी ने थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम को जल्द टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। एसपी के निर्देश पर एसओजी इंस्पेक्टर विनोद सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया।

फोटो-18-गढ़ा जीआईसी के पास स्थित बैंक सेवा केंद्र में पूछताछ करते एसपी अनूप सिंह। संवाद- फोटो : एनआरसी का निरीक्षण करती संयुक्त सचिव।