{"_id":"69162ea4655bcdeaa10bbacd","slug":"eight-people-from-three-states-fraudulently-got-land-registered-in-their-name-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-143910-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: तीन राज्यों के आठ लोगों ने धोखाधड़ी कर कराया जमीन का बैनामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: तीन राज्यों के आठ लोगों ने धोखाधड़ी कर कराया जमीन का बैनामा
विज्ञापन
विज्ञापन
खखरेरू। धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा कराने के मामले में महिला ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि सभी ने अपनी जमीन बताकर न सिर्फ बैनामा करा लिया बल्कि चेक के माध्यम से 2.40 लाख रुपये भी ठग लिए।
अढ़ैया गांव निवासी शाइला खानम पत्नी सुहैल अहमद खान हाल पता लक्ष्मी स्ट्रीट, पीईएन स्कूल, डाबा गार्डन विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और जिले के आठ लोगों ने धोखाधड़ी कर उसकी और अन्य लोगों की जमीन को अपना बताकर बैनामा करा लिया।
जब उसने बैनामा कराने और धनराशि वापस करने की बात आरोपितों से कही तो उन लोगों ने जान से मार देने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने हामिद खान, अब्दुल कमर, राशिद खान, असद खां, अब्दुल सत्तार खां, जियावुल हक खां, फरीदा खान, वकीला बेगम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि दरोगा राजेश कुमार सिंह मामले की विवेचना कर रहे हैं। साक्ष्यों के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अढ़ैया गांव निवासी शाइला खानम पत्नी सुहैल अहमद खान हाल पता लक्ष्मी स्ट्रीट, पीईएन स्कूल, डाबा गार्डन विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और जिले के आठ लोगों ने धोखाधड़ी कर उसकी और अन्य लोगों की जमीन को अपना बताकर बैनामा करा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब उसने बैनामा कराने और धनराशि वापस करने की बात आरोपितों से कही तो उन लोगों ने जान से मार देने की धमकी दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने हामिद खान, अब्दुल कमर, राशिद खान, असद खां, अब्दुल सत्तार खां, जियावुल हक खां, फरीदा खान, वकीला बेगम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि दरोगा राजेश कुमार सिंह मामले की विवेचना कर रहे हैं। साक्ष्यों के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।