{"_id":"692dfe3f3ea9862d8b03cc10","slug":"fir-lodged-against-contractor-and-orchard-owner-for-cutting-mango-trees-fatehpur-news-c-214-1-knj1008-141000-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: आम के पेड़ काटने पर ठेकेदार व बाग मालिक पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: आम के पेड़ काटने पर ठेकेदार व बाग मालिक पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरसहायगंज। ठेकेदार ने बाग मालिक की मिलीभगत से कलमी आम के 14 पेड़ अवैध तरीके से बिना अनुमति के काट लिए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को देख ठेकेदार भाग गया। वन रक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ठेकेदार व बाग मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
जनपद गोंडा के खोड़ारे थानाक्षेत्र के गांव गाली घाट असनहरा निवासी वन रक्षक कमालुद्दीन ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि चौकी जसोदा क्षेत्र के भुर्जानी गांव में आम के पेड़ों का अवैध कटान चल रहा है। वह हमराही वन रक्षक अभिषेक तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। बाग मालिक मुखराम के खेत में 14 हरे कलमी आम के पेड़ काटे जा चुके थे। इस दौरान पेड़ों की ठूंठ की गोलाई नाप कर कटान की पुष्टि की गई।
वन रक्षक ने बताया कि ठेकेदार जलालपुर पनवारा के गांव सारोतोप निवासी फुरकान अली माैके से भाग गया। कोतवाल अजय अवस्थी ने बताया कि वन रक्षक की शिकायत के आधार पर ठेकेदार व बाग मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
जनपद गोंडा के खोड़ारे थानाक्षेत्र के गांव गाली घाट असनहरा निवासी वन रक्षक कमालुद्दीन ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि चौकी जसोदा क्षेत्र के भुर्जानी गांव में आम के पेड़ों का अवैध कटान चल रहा है। वह हमराही वन रक्षक अभिषेक तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। बाग मालिक मुखराम के खेत में 14 हरे कलमी आम के पेड़ काटे जा चुके थे। इस दौरान पेड़ों की ठूंठ की गोलाई नाप कर कटान की पुष्टि की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन रक्षक ने बताया कि ठेकेदार जलालपुर पनवारा के गांव सारोतोप निवासी फुरकान अली माैके से भाग गया। कोतवाल अजय अवस्थी ने बताया कि वन रक्षक की शिकायत के आधार पर ठेकेदार व बाग मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।