{"_id":"6914e924e9635add8505824e","slug":"seven-people-including-an-innocent-child-injured-in-a-road-accident-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-143882-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: सड़क हादसे में मासूम समेत सात लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: सड़क हादसे में मासूम समेत सात लोग घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में मासूम समेत सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राधानगर थाना निवासी राधा देवी पत्नी सोनू दो वर्षीय मासूम पुत्र ऋषभ को लेकर असोथर थाना क्षेत्र के लडौहरी गांव निवासी सूरज के साथ ई-रिक्शान से कुशुंभी गांव जा रहीं थीं। अंदौली गांव के समीप सामने से आए बाइक सवार को बचाने में ई-रिक्शा पलट गया। राधा और उसका पुत्र समेत चालक रामबाबू भी घायल हो गया। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ला निवासी मुकीम पुत्र हामिद और रेहान अली पुत्र मोहम्मद नईम बाइक से निकले थे। लखनऊ रोड पर उधन्नापुर गांव की मोड पर सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों युवक जख्मी हो गए।
प्रयागराज के पूरामुक्ति थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी ट्रक चालक महेश पांडेय ट्रक लेकर निकला था। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे के समीप वह चाय पीने के लिए ट्रक से उतरा। चाय पीकर सड़क पार करते समय अज्ञात चौपहिया वाहन ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया।
असोथर निवासी सुनील तिवारी बुधवार को बाइक से किसी काम से शहर जा रहा था, थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बीबीहॉट गांव मोड़ पर वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। एंबुलेंस से घायल को अस्पताल पहुंचाया।
Trending Videos
राधानगर थाना निवासी राधा देवी पत्नी सोनू दो वर्षीय मासूम पुत्र ऋषभ को लेकर असोथर थाना क्षेत्र के लडौहरी गांव निवासी सूरज के साथ ई-रिक्शान से कुशुंभी गांव जा रहीं थीं। अंदौली गांव के समीप सामने से आए बाइक सवार को बचाने में ई-रिक्शा पलट गया। राधा और उसका पुत्र समेत चालक रामबाबू भी घायल हो गया। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ला निवासी मुकीम पुत्र हामिद और रेहान अली पुत्र मोहम्मद नईम बाइक से निकले थे। लखनऊ रोड पर उधन्नापुर गांव की मोड पर सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों युवक जख्मी हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रयागराज के पूरामुक्ति थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी ट्रक चालक महेश पांडेय ट्रक लेकर निकला था। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बे के समीप वह चाय पीने के लिए ट्रक से उतरा। चाय पीकर सड़क पार करते समय अज्ञात चौपहिया वाहन ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया।
असोथर निवासी सुनील तिवारी बुधवार को बाइक से किसी काम से शहर जा रहा था, थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बीबीहॉट गांव मोड़ पर वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। एंबुलेंस से घायल को अस्पताल पहुंचाया।