{"_id":"692df7ae31f175887808e839","slug":"535-lakh-rupees-withdrawn-from-bank-accounts-by-sending-a-whatsapp-link-firozabad-news-c-169-1-sagr1026-162045-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर बैंक खाते से उड़ाए 5.35 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर बैंक खाते से उड़ाए 5.35 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
निजी कंपनी के कर्मचारी को साइबर ठगों ने बनाया निशाना, दर्ज कराई प्राथमिकी
संवाद न्यूज़ एजेंसी
टूंडला। साइबर ठगों ने स्टेप पैकिंग मशीन कंपनी के कर्मचारी को अपना निशाना बना लिया। व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर ठगों ने बैंक से लाखों रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने व्हॉट्सएप पर लिंक भेजने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र के गांव बन्ना निवासी अनिल कुमार भारद्वाज स्टेप पैकिंग मशीन के टेक्निकल कर्मचारी हैं। उनके मोबाइल पर 17 नवंबर को एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। साथ ही उनके नंबर पर जिस नंबर से आए कॉल आया उसी से व्हाट्सएप पर एपीके योनो एसबीआई से एक लिंक भेजा गया। इसके उपरांत जब अनिल भारद्वाज ने भेजे लिंक को डाउनलोड कर लिया।
लिंक डाउनलोड करने के तुरंत बाद खाते से चार बार में पांच लाख 35 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया। पीड़ित ने ठगी की शिकायत 23 नवंबर को साइबर कानून पोर्टल पर दी थी। साथ ही उसके साथ ठगी करने वाले अज्ञात युवक की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज़ एजेंसी
टूंडला। साइबर ठगों ने स्टेप पैकिंग मशीन कंपनी के कर्मचारी को अपना निशाना बना लिया। व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर ठगों ने बैंक से लाखों रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने व्हॉट्सएप पर लिंक भेजने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र के गांव बन्ना निवासी अनिल कुमार भारद्वाज स्टेप पैकिंग मशीन के टेक्निकल कर्मचारी हैं। उनके मोबाइल पर 17 नवंबर को एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। साथ ही उनके नंबर पर जिस नंबर से आए कॉल आया उसी से व्हाट्सएप पर एपीके योनो एसबीआई से एक लिंक भेजा गया। इसके उपरांत जब अनिल भारद्वाज ने भेजे लिंक को डाउनलोड कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लिंक डाउनलोड करने के तुरंत बाद खाते से चार बार में पांच लाख 35 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया। पीड़ित ने ठगी की शिकायत 23 नवंबर को साइबर कानून पोर्टल पर दी थी। साथ ही उसके साथ ठगी करने वाले अज्ञात युवक की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जांच की जा रही है।