{"_id":"6914d5a454925fc5cb0eb8b6","slug":"gang-involved-in-cutting-33-kv-line-arrested-three-shot-in-the-leg-firozabad-news-c-169-1-mt11005-160641-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: 33 केवी लाइन काटने वाला गिरोह गिरफ्तार, तीन के पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: 33 केवी लाइन काटने वाला गिरोह गिरफ्तार, तीन के पैर में लगी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
नारखी पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधी। स्रोतः पुलिस
- फोटो : नारखी पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार अपराधी। स्रोतः पुलिस
विज्ञापन
फिरोजाबाद। नारखी थाना क्षेत्र में रेमजा गांव के पास 30 अक्तूबर की रात 33 हजार केवी की विद्युत लाइन को काटकर तार चोरी करने वाले गिरोह के सात अपराधियों के साथ बुधवार रात नारखी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। तीन अपराधियों के पैर में गोली लगी है। चार को सुरक्षित गिरफ्तार किया गया है। घायलों को अस्पताल भेजा गया। सुरक्षित गिरफ्तार किए चार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनमें दिल्ली के तीन, गाजियाबाद का एक और मेरठ के तीन अपराधी शामिल हैं।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर नारखी थाना इंस्पेक्टर राकेश कुमार गिरी व उनकी टीम ने अपराधियों की घेराबंदी को नारखी-बछगांव रोड स्थित रेमजा मोड़ पर जाल बिछाया था। वाहन चेकिंग के दौरान एक मैक्स पिकअप और एक वैगनआर कार को रोकने का प्रयास किया। इसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग से बचने को आरोपी छोड़कर भागने लगे। इस दौरान तीन अपराधियों की पैर में गोली लगी और चार अपराधियों को सुरक्षित तौर पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किा।
इनकी पहचान आरिफ उर्फ भूकंप, प्यार मोहम्मद उर्फ इलियास और हकीकत निवासीगढ़ मुंडाली, मेरठ के तौर पर हुई। इन तीनों के पैर में गोली लगी है। इनके अलावा चार आरोपी शमशाद, नईम निवासीगण सीलमपुर, दिल्ली, समीर निवासी शास्त्रीबाग, दिल्ली और इब्राहिम निवासी भोजपुर, गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 8 क्विंटल तार, जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये, एक तार कटर, एक मैक्स पिकअप, एक वैगनआर कार बरामद हुई है।
Trending Videos
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर नारखी थाना इंस्पेक्टर राकेश कुमार गिरी व उनकी टीम ने अपराधियों की घेराबंदी को नारखी-बछगांव रोड स्थित रेमजा मोड़ पर जाल बिछाया था। वाहन चेकिंग के दौरान एक मैक्स पिकअप और एक वैगनआर कार को रोकने का प्रयास किया। इसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग से बचने को आरोपी छोड़कर भागने लगे। इस दौरान तीन अपराधियों की पैर में गोली लगी और चार अपराधियों को सुरक्षित तौर पर घेराबंदी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनकी पहचान आरिफ उर्फ भूकंप, प्यार मोहम्मद उर्फ इलियास और हकीकत निवासीगढ़ मुंडाली, मेरठ के तौर पर हुई। इन तीनों के पैर में गोली लगी है। इनके अलावा चार आरोपी शमशाद, नईम निवासीगण सीलमपुर, दिल्ली, समीर निवासी शास्त्रीबाग, दिल्ली और इब्राहिम निवासी भोजपुर, गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 8 क्विंटल तार, जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये, एक तार कटर, एक मैक्स पिकअप, एक वैगनआर कार बरामद हुई है।