थाना उत्तर की पॉश कॉलोनी विभवनगर के सेक्टर तीन में निर्माणाधीन मकान की दीवार, पिलर के साथ पड़ोसी के मकान पर भर-भराकर गिर गई। पड़ोसी का मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ मकान बना रहे श्रमिक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा है।
विभवनगर सेक्टर तीन निवासी विनोद कुमार चतुर्वेदी पुत्र मोतीलाल चतुर्वेदी के मकान का निर्माण काफी दिनों से चल रहा है। शुक्रवार को मकान की चौथी मंजिल पर लिंटर डलवा रहे थे। शटरिंग लगाने का काम चल रहा था। शटरिंग लगाए जाने के दौरान अचानक चौथी मंजिल की ओर बनी दीवार व पिलर सहित पड़ोसी जयप्रकाश शर्मा के मकान की ओर गिर गई।
इसके कारण जयप्रकाश शर्मा की दूसरी मंजिल में बना कमरा, पानी की टंकी धराशायी हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए। वहीं छत पर काम कर रहे मजदूर भी शटरिंग के बीच दब गए। चौकी प्रभारी विभवनगर महेंद्र सिंह, पीआरबी की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।
क्षेत्रीय नागरिकों की मदद से दबे श्रमिकों को बाहर निकलनाने के साथ उन्हें उपचार को जिला अस्पताल भेजा है। घायलों में मथुरानगर निवासी कमलेश (55) पुत्र हरिपाल सिंह, थाना पचोखरा के वरीपुरा निवासी मंगल सिंह (30) पुत्र जालिम सिंह एवं मकान स्वामी विनोद चतुर्वेदी पुत्र मोतीलाल चतुर्वेदी शामिल है।
दो मिनट पहले बेटे को कमरे में लेकर आई थी ममता
जयप्रकाश शर्मा की पत्नी ममता शर्मा हादसा देख बिलख पड़ीं। क्योंकि दीवार, पिलर उनके मकान की ओर गिरे हैं उनके मकान का ऊपरी हिस्सा, पानी की टंकी, जीने की रेलिंग एवं नीचे खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ममता शर्मा ने कहा कि वह अपनी बेटी काव्या, आध्या एवं बेटा अथर्व के साथ घर पर थीं। गनीमत रही कि दो मिनट पहले ही बेटे को खाना खाने के लिए अंदर बुलाकर ले गईं थीं। तेज धमाका सुना पहले अंदर की ओर भागी और फिर बाहर
देखा तो मेरे घर में मलवा भरा पड़ा था।
विधायक ने विभवनगर पहुंचकर देखा हाल
विभवनगर में निर्माणाधीन मकान गिरने और दो श्रमिकों के घायल होने की जानकारी मिलते ही नगर विधायक मनीष असीजा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के साथ पहुंच गए। उन्होंने मौके पर नगर मजिस्ट्रेट को बुलाने के साथ थाना प्रभारी उत्तर को बुलाया। आवश्यक राहत कार्य कराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हादसे के दौरान काफी गनीमत हो गई।
थाना उत्तर की पॉश कॉलोनी विभवनगर के सेक्टर तीन में निर्माणाधीन मकान की दीवार, पिलर के साथ पड़ोसी के मकान पर भर-भराकर गिर गई। पड़ोसी का मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ मकान बना रहे श्रमिक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा है।
विभवनगर सेक्टर तीन निवासी विनोद कुमार चतुर्वेदी पुत्र मोतीलाल चतुर्वेदी के मकान का निर्माण काफी दिनों से चल रहा है। शुक्रवार को मकान की चौथी मंजिल पर लिंटर डलवा रहे थे। शटरिंग लगाने का काम चल रहा था। शटरिंग लगाए जाने के दौरान अचानक चौथी मंजिल की ओर बनी दीवार व पिलर सहित पड़ोसी जयप्रकाश शर्मा के मकान की ओर गिर गई।
इसके कारण जयप्रकाश शर्मा की दूसरी मंजिल में बना कमरा, पानी की टंकी धराशायी हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए। वहीं छत पर काम कर रहे मजदूर भी शटरिंग के बीच दब गए। चौकी प्रभारी विभवनगर महेंद्र सिंह, पीआरबी की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।
क्षेत्रीय नागरिकों की मदद से दबे श्रमिकों को बाहर निकलनाने के साथ उन्हें उपचार को जिला अस्पताल भेजा है। घायलों में मथुरानगर निवासी कमलेश (55) पुत्र हरिपाल सिंह, थाना पचोखरा के वरीपुरा निवासी मंगल सिंह (30) पुत्र जालिम सिंह एवं मकान स्वामी विनोद चतुर्वेदी पुत्र मोतीलाल चतुर्वेदी शामिल है।
दो मिनट पहले बेटे को कमरे में लेकर आई थी ममता
जयप्रकाश शर्मा की पत्नी ममता शर्मा हादसा देख बिलख पड़ीं। क्योंकि दीवार, पिलर उनके मकान की ओर गिरे हैं उनके मकान का ऊपरी हिस्सा, पानी की टंकी, जीने की रेलिंग एवं नीचे खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ममता शर्मा ने कहा कि वह अपनी बेटी काव्या, आध्या एवं बेटा अथर्व के साथ घर पर थीं। गनीमत रही कि दो मिनट पहले ही बेटे को खाना खाने के लिए अंदर बुलाकर ले गईं थीं। तेज धमाका सुना पहले अंदर की ओर भागी और फिर बाहर
देखा तो मेरे घर में मलवा भरा पड़ा था।
विधायक ने विभवनगर पहुंचकर देखा हाल
विभवनगर में निर्माणाधीन मकान गिरने और दो श्रमिकों के घायल होने की जानकारी मिलते ही नगर विधायक मनीष असीजा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के साथ पहुंच गए। उन्होंने मौके पर नगर मजिस्ट्रेट को बुलाने के साथ थाना प्रभारी उत्तर को बुलाया। आवश्यक राहत कार्य कराने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हादसे के दौरान काफी गनीमत हो गई।